scriptAhmedabad News बुजुर्गों को दवाई, गैस सिलेंडर, राशन लाने में मददगार होगी पुलिस | senior citizen, help, medicine, gas cylinder booking, electric bill, | Patrika News

Ahmedabad News बुजुर्गों को दवाई, गैस सिलेंडर, राशन लाने में मददगार होगी पुलिस

locationअहमदाबादPublished: Jan 02, 2020 09:58:32 pm

senior citizen, help, medicine, gas cylinder booking, electric bill, Ahmedabad city police, Naman drive अहमदाबाद पुलिस का ‘नमन, आदर के साथ अपनापन’ अभियान…शहर में ६८० बुजुर्ग हैं पंजीकृत, पांच हजार के पंजीकरण का लक्ष्य
 

Ahmedabad News बुजुर्गों को दवाई, गैस सिलेंडर, राशन लाने में मददगार होगी पुलिस

Ahmedabad News बुजुर्गों को दवाई, गैस सिलेंडर, राशन लाने में मददगार होगी पुलिस

अहमदाबाद. शहर में अपनों से दूर या अकेले जीवन जीने वाले ६५ वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग एवं बुजुर्ग दंपत्ति को अब उनकी दवाई, राशन और गैस सिलेंडर को लाने में भी शहर पुलिस मददगार होगी। बुजुर्गों की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए शहर पुलिस ने ‘नमन, आदर के साथ अपनापनÓ नाम से एक अभियान शुरू करने की घोषणा की है।
शहर पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने बताया कि वर्ष २०२० में शहर पुलिस शहर में बसने वाले बुजुर्गों को और भी ज्यादा सुरक्षित माहौल देने और उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हुई है। शहर में अभी ६८० बुजुर्ग पंजीकृत हैं। ६५ साल या उससे अधिक आयु के ५००० बुजुर्गों, बुजुर्ग दंपत्ति को पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा है।
पूर्व, पश्चिम दोनों ही क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन ध्यान में आया है कि पश्चिमी अहमदाबाद में बुजुर्ग, बुजुर्ग दंपत्ति, अकेले रहने वाले बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। जिससे ज्यादा फोकस रखते हुए हर 15 दिन में एक बार शहर पुलिस का कर्मचारी उनके घर जाकर और बातचीत कर उनकी सुरक्षा एवं जरूरतों की जानकारी लेगा। जीवन से जरूरी वस्तुओं जैसे- राशन, दवाई, लाइट बिल भरने, गैस सिलेंडर की उपलब्धता को सुनिश्चित करने में मददगार होगी। इमरजेंसी , मेडिकल एवं कानूनी मामलों में भी मददरूप होगी। इस संबंध में निर्देश गत दिनों सभी थानों को जारी कर दिए गए हैं।
Ahmedabad News बुजुर्गों को दवाई, गैस सिलेंडर, राशन लाने में मददगार होगी पुलिस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो