scriptशाह, जेटली, आडवाणी, सोलंकी, हार्दिक, अल्पेश सहित कई दिग्गजों ने डाले वोट | Several veterans including Shah Jaitley Advani Solanki Hardik Ala | Patrika News

शाह, जेटली, आडवाणी, सोलंकी, हार्दिक, अल्पेश सहित कई दिग्गजों ने डाले वोट

locationअहमदाबादPublished: Dec 15, 2017 10:13:38 am

गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों ने वोट डाले। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शहर के नारणपुरा, केन्द्रीय वित्त

Several veterans including Shah, Jaitley, Advani, Solanki, Hardik, Alap, cast vote

Several veterans including Shah, Jaitley, Advani, Solanki, Hardik, Alap, cast vote

अहमदाबाद।गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों ने वोट डाले। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शहर के नारणपुरा, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एस जी हाईवे स्थित चिमनभाई इंस्टीट्यूट, पूर्व उपप्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी शाहपुर हिन्दी हाईस्कूल तथा उपमुख्यंमत्री नितिन पटेल मेहसाणा जिले के कडी में, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने घाटलोडिया के शीलज में अपना वोट डाला।

वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने आणंद जिले के बोरसद, उनके पिता माधवसिंह सोलंकी बोरसद तहसील के देदरडा गांव में वोट डाला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल गांधीनगर, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल व पूर्व सांसद दिनशा पटेल ने वोट डाले।

बागियों ने की वोटिंग

कांग्रेस के बागी नेता और जन विकल्प मोर्चा के नेता शंकरसिंह वाघेला ने गांधीनगर जिले के वासणिया गांव से वोट डाला।
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल तथा राधनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार व ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने विरमगाम से वोट डाला।

आरक्षण के वादे को लेकर कांग्रेस पर भरोसा : हार्दिक

पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के मुख्य संयोजक हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को प्रथम चरण में 48 व द्वितीय चरण में 54 सीटों सहित 92 से 110 सीटें मिलने की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर भरोसा है कि आरक्षण का वादा पूरा करेगी। गुजरात विधानसभा के चुनाव के द्वितीय चरण में गुरुवार को मतदान के बाद विरमगाम में उन्होंने कहा कि खाम आंदोलन में कांग्रेस ने मुकदमे नहीं किए। शिक्षा, पेट्रोल में प्रति लीटर 10 रुपए कम करना और बिजली सस्ती करना कांग्रेस का मुख्य चुनावी मुद्दा है। करीब 10 लाख नए मतदाता तीन गुना मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं।

‘उनको लगा कि अभी तीसरा फेज बाकी है!’

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मतदान के बाद मतदाताओं का अभिवादन करने पर रोड शो करने को लेकर एक ओर जहां कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की वहीं दूसरी ओर हार्दिक पटेल ने भी तंज कसते हुए टिवट किया कि ‘मोदी जी भी कमाल करते हैं। आज तो वोटिंग के दिन रोड शो कर दिया, उनको लगा कि अभी तीसरा फेज बाकी है।’ इसके बाद एक और ट्विट में आरोप लगाते हुए लिखा कि ‘सभी पैंतरे फेल हुए तो चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को कठपुतली बनाकर चुनाव के दिन रोड शो कर डाला।’ हार्दिक ने एक्जिट पोल पर ट्विट करते हुए लिखा कि ‘जानबूझ कर एक्जिट पोल में भाजपा जीत रही है ऐसा दिखाया जा रहा है। जिससे ईवीएम की गड़बड़ी के बाद कोई ईवीएम पर शंका ना करे। यदि हकीकत में चुनाव सही है तो फिर भाजपा के जीतने के कोई आसार ही नहीं है। सत्यमेव जयते’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो