scriptसिवरेज का दूषित पानी घुसा घरों में | Sewerage problem in danilimda area, water enter in houses | Patrika News
अहमदाबाद

सिवरेज का दूषित पानी घुसा घरों में

लगा कूड़ों का ढेर

अहमदाबादJun 11, 2019 / 10:13 pm

Pushpendra Rajput

sewerge

सिवरेज का दूषित पानी घुसा घरों में

अहमदाबाद. दाणीलीमडा इलाके में सिवरेज उफान, टूटी गटरें और गली-कूचों में जगह-जगह कूड़े का अम्बार लगा है। दाणीलीमडा में लिटल स्टार स्कूल से मीरा सिनेमा तक के बीच जहां बीआरटीएस दौड़ती है और वहीं फुटपाथ पर लारी-गल्ले व आसपास की रिहायशी लोगों के सामान से सड़कें संकरी हो गई है। हालांकि जहां पहले दाणीलीमडा और उसके आसपास के इलाकों में टूटी-फूटी सड़कों की समस्या से मुंह बाएं रहती थी। वह गुजरात हाईकोर्ट की सख्ती के बाद दुरुस्त नजर आ रही है, लेकिन बारिश के मौसम में भुलाभाई पुलिस, मीरा सिनेमा के निकट-मिल्लतनगर और शाहआलम रोड पर बारिश के मौसम में जलजमाव से विकट स्थिति बन जाती है। शाहआलम दरवाजा के सरकारी वसाहत में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। कल्याणबाग सोसायटी के आसपास संकरी सड़कें हैं और फुटपाथ पर लोगों ने लारियां-क्षतिग्रस्त फर्नीचर डाल दिया है। फुटपाथ तो नजर ही नहीं आता। लोगों को पैदल ही सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है। भुलाभाई पार्क और उसके आसपास की सोसायटियों में सुबह एक से डेढ़ घंटे पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन कम दबाव से आता है।
दाणीलीमडा में हिरेन अपार्टमेन्ट में रहनेवाली पुष्पाबेन बताती है कि सोसायटी में सिवरेज का मरम्मत कार्य किया गया था, लेकिन ऐसा लगता है सिवरेज की सफाई नहीं हुई। इसके चलते अपार्टमेन्ट में पानी भर जाता है। पानी भरा होने से वाहन पार्क करने में दिक्कत होती है। यही नहीं दूषित पानी के चलते बीमारियां फैलने का भय बन है। अपार्टमेन्ट में करीब 12 मकान हैं। सुबह के समय तो अपार्टमेन्ट का निचला हिस्सा दूषित पानी से भर जाता है। सिवरेज का पानी ऐसा लगता है पेयजल की पाइप लाइन में भी मिल गया है, जिससे पीने के पानी में भी बदबू आती है। मजबूरन, पानी की कैन लाना पड़ता है।

Home / Ahmedabad / सिवरेज का दूषित पानी घुसा घरों में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो