script

गुजरात भर में आज से 14 दिसंबर तक बजेंगी शहनाइयां

locationअहमदाबादPublished: Nov 25, 2022 09:11:08 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

शादियों पर महंगाई का रहेगा असर
इस महीने अब सिर्फ चार मुहूर्त, दिसम्बर महीने में 5
इसके बाद 14 जनवरी तक रहेगा कमूर्ता

गुजरात भर में आज से 14 दिसंबर तक बजेंगी शहनाइयां

गुजरात भर में आज से 14 दिसंबर तक बजेंगी शहनाइयां

राजेश भटनागर

अहमदाबाद. गुजरातभर में शुक्रवार से शादी की शहनाइयों की गूंज शुरू होगी। इस साल 14 दिसंबर तक मुहूर्त में शादियां हो सकेंगी। इसके बाद अगले साल 14 जनवरी तक कमूर्ता रहने के कारण शादियां नहीं हो सकेंगी।
शादियों के लिए अधिकांश हॉल बुक हो चुके हैं। शादियों पर महंगाई का असर भी दिखाई देगा। पंडित शास्त्री बालकृष्ण आर. दवे के अनुसार इस साल जुलाई में देवशयनी एकादशी से नवंबर की शुरुआत में देव उठनी एकादशी तक शादियां नहीं हो सकी। उसके बाद तारा अस्त होने के कारण शादियों के मुहूर्त नहीं थे। 17 नवंबर को तारा उदय होने के 3 दिन बाद से शादियां हो सकती थीं लेकिन मुहूर्त नहीं थे। उनके अनुसार अब 25 नवंबर से 14 दिसंबर तक शादियों के मुहूर्त हैं। इस दौरान नवंबर में केवल 4 दिन यानी 25, 26, 27 व 28 नवंबर को शादियों के मुहूर्त हैं। इसी प्रकार दिसंबर महीने में केवल 5 दिन यानी 2, 4, 8, 9 व 14 दिसंबर को मुहूर्त होने के कारण शादियां हो सकेंगी। उसके बाद 16 दिसंबर से अगले साल 14 जनवरी तक कमूर्ता रहने के कारण शादियां नहीं हो सकेंगी।
9 दिन में 50 हजार से ज्यादा जोड़े बनेंगे हमसफर, अधिकांश हॉल बुक

एक अनुमान के अनुसार इस साल दिसंबर महीने तक केवल 9 दिन ही शादियों के मुहूर्त हैं। इस दौरान गुजरातभर में 50 हजार जोड़े हमराही बनेंगे। कोरोना के कारण कई शादियां टाल दी गई थीं, इस कारण हमसफर बनने का इंतजार करने वालों का भी इस दौरान मुहूर्त में विवाह हो सकेगा। अधिकांश हॉल बुक हो चुके हैं।
खाद्य सामग्री 30 फीसदी महंगी

इस बार शादियों पर महंगाई का असर भी रहेगा। केवल खाद्य सामग्री के भाव 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं। इस कारण मेहमानों की मेजबानी करने वालों को ज्यादा धन खर्च करनी पड़ेगी। कोरोना लगभग खत्म हो चुका है, इस कारण मेजबान अपने रिश्तेदारों को आमंत्रित कर रहे हैं, महंगाई के बावजूद मेहमानों की संख्या में कटौती कम की जा रही है।
भूपेश प्रजापति, केटरर

ट्रेंडिंग वीडियो