scriptतेज धमाके से दुकान धराशायी, आस-पास की दुकानों में नुकसान | Shop collapses with a sharp bang | Patrika News

तेज धमाके से दुकान धराशायी, आस-पास की दुकानों में नुकसान

locationअहमदाबादPublished: Mar 19, 2020 12:50:31 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी आवाज

तेज धमाके से दुकान धराशायी, आस-पास की दुकानों में नुकसान

तेज धमाके से दुकान धराशायी, आस-पास की दुकानों में नुकसान

राजकोट. जिले की कोटडा-सांगाणी तहसील के शापर-वेरावल गांव में एक दुकान में बुधवार सवेरे धमाका होने से आस-पास की दुकानों में नुकसान हुआ। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

सूत्रों के अनुसार गोंडल मार्ग पर स्थित शापर-वेरावल गांव में गायत्री नगर निवासी नानजी लक्ष्मण लिंबासिया की वेरावल मेन रोड पर योगी कॉम्प्लेक्स में दूध की दुकान में बुधवार सवेरे धमाका हुआ। नानजी दुकान खोलकर मंदिर में दर्शन करने गए, तभी दुकान में अचानक धमाका हुआ।

धमाके के साथ ही दुकान धराशायी हो गई और आस-पास की दुकानों में भी नुकसान हुआ। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इसके कारण लोगों में भय व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर कोटडा-सांगाणी तहसील के तहसीलदार, शापर-वेरावल थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) वरजांगभाई व टीम भी मौके पर पहुंची।
दुकान के मालिक नानजी लिंबासिया के अनुसार भूगर्भ में धमाका हुआ। इस कारण उसकी दुकान धराशायी हो गई और आस-पास की दुकानों को भी नुकसान हुआ। पुलिस टीम ने जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की मदद मांगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो