scriptVideo… पंचमहाल की जांबूघोड़ा तहसील में साढ़े छह इंच बरसात | Six inches of rain in Jambughoda tehsil of Panchmahal, Gujarat | Patrika News

Video… पंचमहाल की जांबूघोड़ा तहसील में साढ़े छह इंच बरसात

locationअहमदाबादPublished: Sep 21, 2021 09:56:40 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

गुजरात में बारिश का सिलसिला जारी…
251 में से 165 तहसीलों में बरसा पानी

Video... पंचमहाल की जांबूघोड़ा तहसील में साढ़े छह इंच बरसात

Video… पंचमहाल की जांबूघोड़ा तहसील में साढ़े छह इंच बरसात

अहमदाबाद. प्रदेश में सक्रिय मानसून के चलते मंगलवार सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक 165 तहसीलों में बारिश हुई। इनमें से सबसे अधिक 162 मिलीमीटर (साढ़े छह इंच) बारिश पंचमहाल जिले की जांबूघोड़ा में हुई। बारिश के कारण पावागढ़ मंदिर की सीढय़ों से जोरदार पानी गिरने लगा।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को 12 घंटे में जंबूडा तहसील में सबसे अधिक बारिश हुई। इसके अलावा छोटा उदेपुर की बोडेली तहसील में साढ़े पांच इंच, जेतपुर पावी में पांच इंच के करीब, राजकोट जिले की धोराजी तहसील में चार इंच से अधिक, जूनागढ़ की विसावदर में साढ़े तीन इंच, छोटा उदेपुर की क्वांट एवं भरुच की वालिया में तीन-तीन इंच के करीब बारिश हुई। नर्मदा जिले की डेडियापाड़ा, वडोदरा की वाघोडिय़ा, खेड़ा की नडियाद, सूरत की मंगरोल, नवसारी की वंसदा में दो इंच से अधिक बारिश हुई। अन्य तहसीलों 25 तहसीलों में एक इंच से अधिक और दो इंच से कम तो अन्य तहसीलों में एक इंच से कम बारिश हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो