सड़क एवं भवन विभाग ने बगोदरा-तारापुर-वासद हाईवे को सिक्स लेन बनाने का प्रोजेक्ट दो पैकेज में शुरू करने का निर्णय कर तारापुर-वासद हाईवे का सिक्स लेन का निर्माण कार्य 1005 करोड़ रुपए के खर्च से अक्टूबर, 2021 में पूरा कर लिया था।
मुख्यमंत्री पटेल ने सड़क एवं भवन मंत्री पूर्णेशभाई मोदी की उपस्थिति में शुक्रवार को इस हाईवे के पैकेज-1 के अंतर्गत 649 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार बगोदरा से तारापुर के बीच 54 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण किया।
पटेल ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी पक्की सड़कों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 4086 करोड़ रुपए के खर्च से 13,700 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य दो दशक में पूर्ण किया है। राजकोट हाईवे 6 लेन का बन रहा है, सरखेज-गांधीनगर हाईवे 6 लेन बनने की तैयारी है और गांवों को भी अधिक से अधिक रोड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है।
पटेल ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी पक्की सड़कों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 4086 करोड़ रुपए के खर्च से 13,700 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य दो दशक में पूर्ण किया है। राजकोट हाईवे 6 लेन का बन रहा है, सरखेज-गांधीनगर हाईवे 6 लेन बनने की तैयारी है और गांवों को भी अधिक से अधिक रोड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है।
इस अवसर पर सड़क एवं भवन मंत्री पूर्णेशभाई मोदी ने कहा कि वासद से तारापुर 47 किलोमीटर और तारापुर से बगोदरा 54 किलोमीटर सहित दो हिस्सों में कुल 101 किलोमीटर का हाईवे करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुआ है। यह हाईवे दक्षिण और मध्य गुजरात के लाखों नागरिकों की आवाजाही के लिए एक सेतु साबित होगा।
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक भूपेंद्रसिंह चूड़ास्मा ने कहा कि आज हम जो विकास देख रहे हैं, उसकी नींव भाजपा के शासन में श्री केशूभाई पटेल ने रखी थी। सड़क एवं मकान विभाग के सचिव एसबी वसावा ने स्वागत भाषण में कहा कि सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और कच्छ को जोडऩे वाला यह सिक्स लेन हाईवे परिवहन को आसान बनाएगा।
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक भूपेंद्रसिंह चूड़ास्मा ने कहा कि आज हम जो विकास देख रहे हैं, उसकी नींव भाजपा के शासन में श्री केशूभाई पटेल ने रखी थी। सड़क एवं मकान विभाग के सचिव एसबी वसावा ने स्वागत भाषण में कहा कि सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और कच्छ को जोडऩे वाला यह सिक्स लेन हाईवे परिवहन को आसान बनाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क एवं भवन विभाग की ओर से सड़कों को फोर और सिक्स लेन में बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस तरह, पूरे राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों को परिवहन से जोडऩे का काम हो रहा है।
इसके अलावा, इस सड़क पर 32 बस स्टैंड, हाईटेक कैमरे के साथ सर्विलांस सिस्टम, स्पीड डिस्प्ले सिस्टम तथा वेरियेबल मैसेज डिस्प्ले सिस्टम का उपयोग किया गया है। इस अवसर पर विधायक बाबूभाई पटेल, जिला कलक्टर संदीप सागले, जिला विकास अधिकारी अनिल धामेलिया, सड़क एवं भवन विभाग के अधिकारी एवं पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसके अलावा, इस सड़क पर 32 बस स्टैंड, हाईटेक कैमरे के साथ सर्विलांस सिस्टम, स्पीड डिस्प्ले सिस्टम तथा वेरियेबल मैसेज डिस्प्ले सिस्टम का उपयोग किया गया है। इस अवसर पर विधायक बाबूभाई पटेल, जिला कलक्टर संदीप सागले, जिला विकास अधिकारी अनिल धामेलिया, सड़क एवं भवन विभाग के अधिकारी एवं पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।