इस कार्यक्रम में ड्रोन पायलट के प्रशिक्षणार्थियों को सम्मान पत्र भी प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को ड्रोन हब बनाने का आह्वान किया है। ऐसे में देश में पहली बार किसी सरकार विभाग ने ड्रोन इंस्ट्रक्टर प्रशिक्षण प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है। अब तक साठ लोगों को ऐसे प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। यह प्रशिक्षणार्थी राज्य के गांवों में और ड्रोन ट्रेनर तैयार करेंगे। गांवों में कृषि एवं सर्वे में यह ड्रोन काफी उपयोगी साबित होंगे।
एक मनपा सहित 3 नगरों में 25.79 करोड़ के जलापूर्ति कार्यों को हरी झंडी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के नगरों और महानगरों में नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की प्रतिबद्धता के साथ भावनगर महानगर पालिका तथा अमरेली और माळिया-मियाणा नगर पालिकाओं के लिए 25.79 करोड़ रुपए की लागत वाले जलापूर्ति के विभिन्न कार्यों को एक ही दिन में सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके जरिए भावनगर महानगरपालिका में शामिल अधेवाडा गांव के 25 हजार लोगों को जलापूर्ति का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत गुजरात शहरी विकास मिशन (जीयूडीएम) की ओर से उनके समक्ष प्रस्तुत किए गए भावनगर महानगर पालिका के 14.51 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को अनुमति दी है। इस प्रस्ताव के मंजूर होने से भावनगर महानगर पालिका द्वारा जलापूर्ति योजना की वितरण व्यवस्था के लिए सभी कार्य डीआई पाइपलाइन के साथ किए जाएंगे। इसके चलते वर्ष 2020 से भावनगर महानगरपालिका में नए शामिल अधेवाडा गांव की लगभग 25 हजार आबादी को जल वितरण का लाभ मिलेगा।