Social Media: सोशल मीडिया के मार्फत वडाळ गांव में सामाजिक समरसता, सौहार्द का प्रयास
Social Media, What's app group, Bhavnagar, Vadaal
अहमदाबाद
Updated: March 05, 2022 10:24:27 pm
अहमदाबाद. आज के जमाने में सोशल मीडिया (Social media) का काफी महत्व है। लेकिन यह प्राय: देखा जाता है कि ज्यादातर युवा इसके सदुपयोग पर ज्यादा ध्यान नहीं देकर बिना मतलब के मैसेज या बातचीत करने में लगे रहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया का उपयोग कर समाज के लिए उपयोगी होने का बेहतरीन उदाहरण भावनगर के युवाओं ने पेश किया है। भावनगर जिले की पालीताणा तहसील के वडाळ गांव के युवकों ने प्राथमिक शिक्षक के शिक्षकों के साथ मिलाकर ‘गाम नो चोरो’ नाम से व्हाट्स ग्रुप (What's app Group) बनाकर इसका बखूबी सदुपयोग किया है। इसके तहत गांव के प्राथमिक स्कूल के पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह ग्रुप बनाया गया। पिछले एक वर्ष से इस गांव के किसी भी युवक के जन्म दिन हो या फिर किसी के यहां बच्चे-बच्ची का जन्म हो या फिर गांव में बहुत अच्छा समारोह होने पर गांव के सभी लोगों की ओर से इस ग्रुप की मदद की जाती है। इस अनुदान से यह समारोह मनाया जाता है। गांव के लोगों की ओर से दी गई इस रकम का पारदर्शी रूप से हिसाब रखा जाता है।
इस रूप से पूरे गांव में सामाजिक समरसता, सौहार्द और एकता का प्रयास किया जा रहा है।
इस ग्रुप की ओर से प्राथमिक बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत सभी बच्चों को इनाम दिया गया। इस अवसर पर धमोबुद्धि महाराज, नयोबुद्धि महाराज, जिला पंचायत के सदस्य मुनाभाई कामळिया, तहसील पंचायत के सदस्य हरेश कामळिया, गांव के सरपंच वनराज कामळिया सहित अन्य उपस्थित थे।

Social Media: सोशल मीडिया के मार्फत वडाळ गांव में सामाजिक समरसता, सौहार्द का प्रयास
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
