11.36 करोड़ रुपए के खर्च से सौर ऊर्जा परियोजना तैयार
वडोदरा में अकोटा-दांडिया बाजार ब्रिज पर

वडोदरा. वडोदरा महानगरपालिका (वीएमसी) की ओर से शहर में अकोटा-दांडिया बाजार ब्रिज पर 11 करोड़ 36 लाख रुपए के खर्च से सौर ऊर्जा परियोजना तैयार की गई है।
सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही इस परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा। कुल 983 किलोवॉट क्षमता वाली इस परियोजना से वार्षिक 14 लाख 35 हजार यूनिट बिजली उत्पन्न होगी। वीएमसी को इससे वार्षिक करीब 1 करोड़ रुपए की बिजली की बचत होगी। वीएमसी की ओर से इस परियोजना से एमजीवीसीएल को सौर ऊर्जा देने पर वीएमसी के बिजली के बिल में छूट मिलेगी।
ब्रिज के 280 मीटर भाग पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए हैं। वर्ष 2014 में निर्मित इस ब्रिज पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने का निर्णय किया गया था। 20 वर्ष की अवधि के लिए ऑपरेट एंड मेन्टेन (ओ एंड एम) पद्धति पर यह परियोजना पूरी की गई है। गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी महीने में सौर ऊर्जा के पैनल लगाने के दौरान बांस की पाली टूटने के कारण काफी समय तक काम बंद रहा था। उसके बाद कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण भी परियोजना के कार्य में विलंब हुआ। फिलहाल एमजीवीसीएल की ओर से केबल, ट्रांसफार्मर आदि लगाने का कार्य किया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज