scriptगुर्जर आंदोलन के चलते कई ट्रेनें आज भी रहेंगी प्रभावित | Some train effected due to gurjur agitation | Patrika News

गुर्जर आंदोलन के चलते कई ट्रेनें आज भी रहेंगी प्रभावित

locationअहमदाबादPublished: Feb 11, 2019 10:23:52 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

कई ट्रेनें दौड़ेंगी डायवर्ट मार्ग पर

train

गुर्जर आंदोलन के चलते कई ट्रेनें आज भी रहेंगी प्रभावित

अहमदाबाद. उत्तर-पश्चिम रेलवे के सवाई माधोपुर- बयाना सेक्सन गुर्जर आंदोलन के चलते सोमवार को कई ट्रेनें रद्द रहीं। वहीं मंगलवार को पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी। वहीं वडोदरा स्टेशन पर करीब सात सौ यात्रियों ने अपनी टिकटें रद्द कराईं। वहीं 4 लाख से ज्यादा रिफंड दिया गया। अहमदाबाद मंडल की गांधीधाम-हावड़ा एक्सप्रेस में 2238 यात्रियों सफर नहीं कर पाए, जिससे 2 लाख 94,355 रुपए की आय नहीं हुई। वहीं ट्रेन संख्या 12918 निजामुद्दीन-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द होने से 1758 यात्री सफर नहीं कर पाए, जिससे 1 लाख 44 हजार 535 रुपए आवक नहीं हुई।
सोमवार को ये ट्रेनें रहीं रद्द
ट्रेन संख्या 1९०१९ बांद्रा टर्मिनस- देहरादून एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1९०२३ मुंबई सेन्ट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1२९०३ मुंबई सेन्ट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल, ट्रेन संख्या 1२९५३ मुंबई सेन्ट्रल- निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या १२९१७ अहमदाबाद- निजामुद्दीन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या १२९४७ अहमदाबाद- पटना एक्सप्रेस।
मंगलवार को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या 1९०१९ बांद्रा टर्मिनस- देहरादून एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1९०२३ मुंबई सेन्ट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 1२९०३ मुंबई सेन्ट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल, ट्रेन संख्या 1२९५३ मुंबई सेन्ट्रल- निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या १२९०७ बांद्रा टर्मिनस- निजामुद्दीन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या १२४७५ हापा- श्री वैष्णोदेवी कटरा, ट्रेन संख्या १२९१७ अहमदाबाद- निजामुद्दीन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या २२९१७ बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस। जयपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19574 जयपुर-ओखा , 13 फरवरी को हापा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी-कटरा एक्सप्रेस ।
ये ट्रेनें होंगी डायवर्ट
मंगलवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ सुपरफास्ट ट्रेन को वाया नागदा, मक्सी, ग्वालियर मार्ग पर चलेगी। ट्रेन संख्या 129०९ बांद्रा टर्मिनस – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया नागदा, श्री हरिदाराम नगर-बीना-आगरा केन्ट, ट्रेन संख्या 1295१ मुंबई सेन्ट्रल- निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया नागदा, श्री हरिदारामनगर-बीना, आगरा केन्ट, ट्रेन संख्या 1२९५३ मुंबई सेन्ट्रलृ निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया नागदा- श्री हरिदारामनगर-बीना-आघरा केन्ट, 12903 मुंबई सेन्ट्रल-एएसआर वाया नागदा- हिरदारामनगर- बीना-आगरा कैंट पर चलेगी।
रेलवे ने बनाई हेल्प डेस्क
रेल प्रशासन ने यात्रियों के विशेष व्यवस्था की है, जिसमें मुंबई सेन्ट्रल, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट एवं इन्दौर में हेल्प डेस्क बनाई हैं। बल्क मैसेज के जरिए यात्रियों को ट्रेनों के रद्द और डायवर्जन की जानकारी दी जा रही हैं। रद्द हुई ट्रेनों के लिए रिफंड काउन्टर खोले गए हैं। कैटरिंग स्टॉल दिन-रात खुले रहेंगे। हेल्पलाइन 138 पर ज्यादा कॉल आने से पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। आंदोलन के हालातों पर नजर रखने और यात्रियों की मदद के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो