5 जी इंडिया तकनीक पूरी तरह सुरक्षित
5 जनरेशन इंडिया तकनीक में रेडिएशन के खतरे को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं पर पूछे गए सवाल पर केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि 5 जी इंडिया पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद तकनीक है। इससे आने वाला समय पूरी तरह से बदलने वाला है। वैसे रेएिडशन के खतरे को लेकर कोई दस्तावेजी सबूत नहीं हैं। यह सब अफवाह है। अंतरराष्ट्रीय स्टांडर्ड के आधार पर तकनीक को विकसित किया जाता है। रेडिएशन की चिंताओं से जुड़ी जूही चावला की जनहित याचिका (पीआईएल) को सुप्रीमकोर्ट तक खारिज कर चुका है।
जीयूसेक के चुनिंदा 12 स्टार्टअप से मिले केन्द्रीय राज्यमंत्री
Gujarat university में सुबह 11 बजे पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने परिसर में करीब चार घंटे बिताए। उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी स्टार्टअप एंड एन्टरप्रिन्योरशिप काउंसिल (जीयूसेक) के 12 चुनिंदा स्टार्टअप के संस्थापकों से मुलाकात की। उनके उत्पाद के बारे में जानकारी ली। उन्हें कई उत्पाद काफी पसंद जिन्हें उन्होंने सराहा, पेटेंट कराने की सलाह दी। गुजरात एंजल रिसोर्स एंड वेंटर इन्वेस्टमेंट नेटवर्क (गरवी नेटवर्क) को भी उन्होंने शुरू कराया। यह स्टार्टअप और निवेशक को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
