ऑनलाइन परीक्षा की मांग के साथ विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
वल्लभविद्यानगर में एसपी.यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

आणंद. जिले की वल्लभ विद्यानगर में सरदार पटेल (एसपी) यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थी नेताओं ने कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। बस या अन्य वाहनों से परीक्षा देने आने पर कोरोना का संक्रमण लग सकता है।
आणंद जिले की वल्लभ विद्यानगर मेंएस.पी. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में परीक्षा के लिए आने पर विद्यार्थियों को कोरोना का संक्रमण लगने की आशंका रहेगी। जिससे ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प ही उचित है। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी जैमिन पटेल ने कहा कि अलग अलग जगहों से बस या अन्य वाहनों से परीक्षा देने आने पर कोरोना का संक्रमण लग सकता है। हाल में हॉस्टल भी बंद हैं। परीक्षा के लिए केवल पांच दिन के लिए हॉस्टल में रहने से पूरी भीस ली जाएगी जो उचित नहीं है। इससे तो अच्छा ऑनलाइन परीक्षा लेना है। ऑनलाइन परीक्षा देने की मांग के साथ कुलपति को भी ज्ञापन सौंपा गया।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज