scriptSpeaker appealed not to bring point of order in question answer | Gujarat Vidhansabha : अध्यक्ष ने की प्रश्नोत्तरी में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर नहीं लाने की अपील | Patrika News

Gujarat Vidhansabha : अध्यक्ष ने की प्रश्नोत्तरी में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर नहीं लाने की अपील

locationअहमदाबादPublished: Mar 21, 2022 09:40:38 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

गुजरात विधानसभा

Gujarat Vidhansabha : अध्यक्ष ने की प्रश्नोत्तरी में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर नहीं लाने की अपील
गुजरात विधानसभा
गांधीनगर. 14वीं गुजरात विधानसभा के 10वें सत्र के दौरान होली के अवकाश के बाद सोमवार को कार्रवाई शुरू होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. नीमा आचार्य ने प्रश्नोत्तरी में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर नहीं लाने की अपील की।
प्रश्नोत्तर काल की शुरुआत से पहले ही उन्होंने लंबे-लंबे प्रश्न नहीं पूछने और लंबे उत्तर नहीं देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधायकों को पूरक प्रश्न पूछते समय लंबी भूमिका नहीं बनाने और सभी विभागों के मंत्रियों को प्रश्नों के लंबे उत्तर नहीं देने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सदन का समय खराब नहीं करने और लोगों के हित के मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य के मद्देनजर कहा कि विधायकों की इच्छा के अनुरूप संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर नहीं देंगे, हालांकि पूरक प्रश्न का नया नोटिस दिया जा सकेगा लेकिन उत्तर देने के लिए मंत्री बाध्य नहीं होंगे। कोर्ट में लंबित मामलों के पूरक प्रश्न नहीं पूछने समेत नियमों का पालन करने के भी उन्होंने निर्देश दिए।

स्वामित्व पत्र के मुद्दों का होगा शीघ्र व सकारात्मक निपटारा : त्रिवेदी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.