अहमदाबाद

दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधायक अल्पेश ठाकोर पर निर्णय : स्पीकर

-कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके ठाकोर का विधायक पद रद्द किए जाने की पार्टी कर रही है मांग

अहमदाबादMay 04, 2019 / 12:52 am

Uday Kumar Patel

दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधायक अल्पेश ठाकोर पर निर्णय : स्पीकर

गांधीनगर./अहमदाबाद. राज्य विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा है कि विधायक अल्पेश ठाकोर को लेकर निर्णय ठाकोर के साथ-साथ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को सुनने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
मीडिया के साथ बातचीत में स्पीकर ने कहा कि वे विधायक अल्पेश ठाकोर का भी पक्ष सुनेंगे वहीं कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल की भी बात सुनेंगे। दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही ठाकोर के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
ठाकोर कांग्रेस से इस्तीफा तो दे चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी विधायक पद पर बने हुए हैं। उधर विधानसभा में कांग्रेस के सचेतक अश्विन कोटवाल की अध्यक्षता में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष से मिल चुका है। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर अगले सप्ताह स्पीकर से मिलेगा।
कांग्रेस स्पीकर से यह गुहार लगा चुकी है कि ठाकोर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और वे अब कांग्रेस में नहीं हैं। कांग्रेस ने भी उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है। ऐसे में अल्पेश का विधायक पद रद्द कर दिया जाए।

Home / Ahmedabad / दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधायक अल्पेश ठाकोर पर निर्णय : स्पीकर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.