scriptGujarat : गुजरात में दो सप्ताह में पकड़ी 2.95 करोड़ की अवैध शराब | Special Drive of police, illegal liquor, | Patrika News

Gujarat : गुजरात में दो सप्ताह में पकड़ी 2.95 करोड़ की अवैध शराब

locationअहमदाबादPublished: Jun 23, 2020 10:25:27 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

पुलिस की विशेष ड्राइव …-13.64 लाख की देशी शराब भी बरामद-8361 आरोपी गिरफ्तार

Gujarat : गुजरात में दो सप्ताह में पकड़ी 2.95 करोड़ की अवैध शराब

Gujarat : गुजरात में दो सप्ताह में पकड़ी 2.95 करोड़ की अवैध शराब

अहमदाबाद. राज्य में गत 29 मई को शुरू की गई पुलिस की विशेष ड्राइव मे 12 जून तक 2.95 करोड़ से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है। इस दौरान 716 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गया है। इसके अलावा देशी शराब की अवैध हेराफेरी भी पकड़ी गई। पुलिस ने 13.64 लाख कीमत की देशी शराब भी जब्त की।
गुजरात गृह विभाग की ओर से गत 29 मई को शराब की अवैध हेराफेरी को रोकने के लिए गत 29 मई को राज्य पुलिस ने विशेष ड्राइव शुरू की थी। जिसमें राज्य भर में बुटलेगरों के यहां छापे मारे गए। पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा के निर्देश पर पुलिस ने 12 जून तक इस कार्रवाई के तहत विदेशी शराब की हेराफेरी के 817 मामले दर्ज किए। इनमें 2.95 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की विदेशी शराब समेत 9.46 करोड़ से अधिक का सामान बरामद किया गया। जबकि 716 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। इसके अलावा देशी शराब की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने 12365 मामले दर्ज किए। जिसमें 13.64 लाख रुपए की देशी शराब समेत 65.65 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया। देशी शराब की अवैध हेराफेरीके मामले मेें राज्य भर से 7645 लोगों को हिरासत में भी लिया गया।
देशी शराब की हेराफेरी के सबसे अधिक मामले अहमदाबाद में
पुलिस के अनुसार ड्राइव के दौरान देशी शराब की हेराफेरी के सबसे अधिक 682 मामले अहमदाबाद शहर में सामने आए हैं। जबकि विदेशी शराब के सबसे अधिक 70 मामले उत्तर गुजरात के बनासकांठा में दर्ज किए गए हैं।
जगह-जगह मारे गए छापे
ड्राइव के दौरान राज्यभर में लिस्टेड बुटलेगरों के यहां छापे मारे गए। शराब की हेराफेरी के मामले मेें पूर्व में हुए केसों को ध्यान में रखकर भी यह कार्रवाई की गई। गृह विभाग के आदेश पर जिला और शहर पुलिस ने आरोपियों के यहां छापे मारे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो