अहमदाबाद

इस मार्ग पर राजधानी एक्सप्रेस दौड़ेगी दो अक्टूबर को

बांद्रा टर्मिनस-निज़ामुद्दीन के बीच सुपरफास्ट एसी

अहमदाबादSep 29, 2018 / 09:49 pm

Pushpendra Rajput

इस मार्ग पर राजधानी एक्सप्रेस दौड़ेगी दो अक्टूबर को

वडोदरा, बांद्रा टर्मिनस-निज़ामुद्दीन के बीच सुपरफास्ट एसी राजधानी विशेष ट्रेन दो अक्टूबर को चलाई जाएगी।
ट्रेन सं. 09003 बांद्रा टर्मिनस-निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एसी राजधानी विशेष ट्रेन 2 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से अपराह्न ४.05 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 06.00 बजे हजऱत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान सूरत, वडोदरा एवं कोटा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फस्र्ट एसी, द्वितीय श्रेणी तथा तृतीय श्रेणी कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन सं. 09003 बांद्रा टर्मिनस-निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एसी राजधानी विशेष ट्रेन की बुकिंग 30 सितम्बर से प्रारम्भ होगी ।
वड़ोदरा-कठाना सेक्शन की ट्रेनों का समय बदला
वडोदरा. रेल व रोड यूजरों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर वड़ोदरा- कठाना सेक्शन के वासद तथा कठाना के बीच आने वाले 29 मानवरहित लेवल क्रॉसिंग गेटों पर गेटमेन तैनात किये गये हैं। इस सेक्शन में गेट ऑपरेशन करने के चलते ट्रेन परिचालन के समय भी थोड़ी बढोतरी की गई। इसी के चलते एक अक्टूबर से इस सेक्शन में चलने वाली ट्रेन नंबर 59101 वडोदरा- कठाना पैसेंजर व ट्रेन नंबर 59102 कठाना- वडोदरा पैसेंजर के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 59103 वडोदरा-कठाना पैसेंजर एवं ट्रेन नंबर 59104 कठाना-वडोदरा पैसेंजर रद्द की जा रही है।
अहमदाबाद-चेन्नई के बीच विशेष ट्रेन अगले माह आठ से
अहमदाबाद. अहमदाबाद-चेन्नई सेन्ट्रल के बीच विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 06052 अहमदाबाद-चेन्नई सेन्ट्रल-स्पेशल ट्रेन हर मंगल सुबह 9.40 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी, जो अगले दिन शाम 5.10 बजे चेन्नई सेन्ट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 अक्टूबरसे 29 अक्टूबर तथा 12 नवम्बर से 31 दिसम्बर दौड़ेगी।
इसी तरीके से ट्रेन संख्या 06051 चेन्नई सेन्ट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन हर शनिवार रात 8.10 बजे चेन्नई सेन्ट्रल से रवाना होगी, जो अगले दिन सोमवार सुबह 5.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तथा 10 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक दौड़ेगी। इस ट्रेन में तृतीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और सामान्य श्रेणी कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेन नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोइसर, वसई रोड, कल्याण, लोना वाला, दौंड, सोलापुर, वाडी, यादगीर, रायचुर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंटकाल, दडीपत्री, कोडुरु, रेनीगुंटा, अरक्कोणम स्टेशनों पर ठहरेगी।
 

Home / Ahmedabad / इस मार्ग पर राजधानी एक्सप्रेस दौड़ेगी दो अक्टूबर को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.