scriptअहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच दौड़ेगी विशेष ट्रेन | Special train to be begin between Ahmedabad to chennai | Patrika News

अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच दौड़ेगी विशेष ट्रेन

locationअहमदाबादPublished: Jun 22, 2019 10:04:48 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

ट्रेन के 8 फेरे चलाए जाएंगे

train

अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच दौड़ेगी विशेष ट्रेन

अहमदाबाद. रेल प्रशासन अहमदाबाद एवं एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच वाया वसई रोड विशेष ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन के 8 फेरे चलाए जाएंगे, जो विशेष किराए के साथ चलाई जायेगी।
ट्रेन सं. 06052 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार सुबह 09.40 बजे प्रस्थान करेगी, जो उसी दिन अपराह्न 4.55 बजे वसई रोड पहुंचेगी और अगले दिन मंगलवार अपराह्न 5.10 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06051 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रत्येक शनिवार रात 8.10 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 10.&5 बजे वसई रोड पहुंचेगी और सोमवार सुबह 05.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 जुलाई से 27 जुलाई चलेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी & टियर तथा शयनयान डिब्बे होंगे। यह ट्रेन नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, कल्याण, लोणावला, पुणे, दौंड, सोलापुर, वाडी, यादगिर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंटकल जं., गूटी, तड़ीपात्री, येरागुंटला, कडप्पा, राजमपेटा, कोडुरू, रेनिगुंटा एवं अराकोणम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन सं. 06052 पेराम्बूर स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन सं. 06052 की बुकिंग 2& जून से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो