scriptगर्मी वैकेशन में दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें | Special train to be run summer vacation | Patrika News

गर्मी वैकेशन में दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें

locationअहमदाबादPublished: Apr 13, 2019 10:41:20 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

अहमदाबाद से पटना, गांधीधाम से अमृतसर

indian railway

गर्मी वैकेशन में दौड़ेंगी विशेष ट्रेनें

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे की ओर से अहमदाबाद से पटना एवं गांधीधाम-अमृतसर के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें दौड़ाई जाएंगी। इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू चुकी गई है। ये विशेष ट्रेनें विशेष किराये के साथ दौड़ेंगी।
ट्रेन सं. 09411 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एसी विशेष ट्रेन सोमवार को अहमदाबाद से रात ११.25 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार सुबह 08.45 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून तक चलेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09412 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिए एसी विशेष ट्रेन पटना से बुधवार सुबह 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम ७.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर एवं एसी 3 टियर डिब्बे होंगे। यह ट्रेन नडियाद, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन सं. 09453 गांधीधाम-अमृतसर साप्ताहिक विशेष ट्रेन गांधीधाम से प्रत्येक सोमवार को 18.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 00.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 27 मई तक चलेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09454 अमृतसर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष ट्रेन अमृतसर से प्रत्येक बुधवार सुबह 03.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.25 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी।
इस ट्रेन में फस्र्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली, संतालपुर, राधनपुर, दियोदरा, भीलडी, धानेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूँ, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, लुधियाना एवं जालंधर स्टेशनों पर ठहरेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो