अहमदाबाद

जामनगर में किया सोडियम क्लोराइड का छिड़काव

कोरोना वायरस से बचने का उपाय

अहमदाबादApr 03, 2020 / 06:06 pm

Gyan Prakash Sharma

जामनगर में किया सोडियम क्लोराइड का छिड़काव

जामनगर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों के तहत शहर के विविध क्षेत्रों में सोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया गया और तहसील मुख्यालयों पर भी इसी प्रकार का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार निजी कंपनियों की ओर से उपलब्ध करवाई गई मशीनों के जरिए जामनगर महानगर पालिका के दमकल शाखा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारियों की आेर से शहर के विविध क्षेत्रों में सोडियम क्लोराइड मिश्रित तरल पदार्थ का छिड़काव किया गया। इनमें दरबारगढ़ सर्कल, सेंट्रल बैंक रोड, हवाई चौक आदि क्षेत्र शामिल हैं।
इनके अलावा जिले की ध्रोल, कालावड, लालपुर आदि नगर पालिकाओं के मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान नगर पालिका मुख्यालयों व तहसील मुख्यालयों पर सोडियम क्लोराइड के मिश्रण युक्त तरल पदार्थ का छिड़काव डिसइन्फेक्शन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Hindi News / Ahmedabad / जामनगर में किया सोडियम क्लोराइड का छिड़काव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.