scriptAhmedabad News स्टार्टअप से भी विकास में योगदान दे सकते हैं युवा: चुड़ास्मा | Startup, Gujarat, Education, bhupendra singh chudasma, youth, | Patrika News

Ahmedabad News स्टार्टअप से भी विकास में योगदान दे सकते हैं युवा: चुड़ास्मा

locationअहमदाबादPublished: Nov 15, 2019 10:12:34 pm

Startup, Gujarat, Education, bhupendra singh chudasma, youth, KCG, केसीजी में स्टार्टअप मेन्टर मीट में बोले शिक्षामंत्री
 

Ahmedabad News स्टार्टअप से भी विकास में योगदान दे सकते हैं युवा: चुड़ास्मा

Ahmedabad News स्टार्टअप से भी विकास में योगदान दे सकते हैं युवा: चुड़ास्मा

अहमदाबाद. शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने नए विचार और शक्ति के जरिए स्टार्टअप के माध्यम से भी समाज और देश के विकास में योगदान दे सकती है। वे शुक्रवार को नॉलेज कंसोर्टियम ऑफ गुजरात (केसीजी) में आयोजित स्टार्टअप मेन्टर मीट को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने युवाओं से कहा कि समस्या केवल उद्योगों में ही है ऐसा मानकर ही हमें शोध या इनोवेशन नहीं करना चाहिए बल्कि समस्या प्रत्येक सेक्टर और समाज में किसी न किसी लिहाज से है। उसे कैसे दूर किया जाए उसकी दिशा में हमें इनोवेशन करने एवं उसके लिए स्टार्टअप शुरू करने की जरूरत है। युवा पीढ़ी के पास नए विचारों का भंडार है। शक्ति है। ऐसे में वे इस दिशा में अहम योगदान दे सकते हैं।
इस दौरान स्मार्ट गुजरात फॉर न्यू इंडिया पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इसके अलावा स्टार्टअप के क्षेत्र में योगदान देने वाले उद्यमियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
इस मौके पर प्रधान शिक्षा सचिव अंजू शर्मा एवं विभिन्न कंपनियों के सीईओ, फाउंडर, सह संस्थापक एवं उद्यमी उपस्थित रहे।
Ahmedabad News स्टार्टअप से भी विकास में योगदान दे सकते हैं युवा: चुड़ास्मा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो