scriptSocial News : जानें किनको मजबूत व खूबसूरत बनाने पर दिया जोर | State level meeting of Gujarat Prantiya Maheshwari Mahila Sanghatan | Patrika News

Social News : जानें किनको मजबूत व खूबसूरत बनाने पर दिया जोर

locationअहमदाबादPublished: Sep 25, 2019 11:42:15 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

रिश्तों को मजबूत व खूबसूरत बनाए रखने पर जोर
गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी महिला संगठन की कार्यसमिति की बैठक

Social News : जानें किनको मजबूत व खूबसूरत बनाने पर दिया जोर

Social News : जानें किनको मजबूत व खूबसूरत बनाने पर दिया जोर

गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी महिला संगठन की तृतीय कार्यसमिति बैठक उत्कंठा-2019 का आयोजन भरूच माहेश्वरी महिला मंडल के तत्त्वावधान में भरूच में हाल ही हुआ।
उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला संगठन की पूर्व अध्यक्षा विमला साबू ने रिश्तों की महक इस विषय पर जानकारी देते हुए रिश्तों को मजबूत एवं खूबसूरत बनाए रखने पर जोर दिया। अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्षा उमा जाजू ने अपने प्रांतीय एवं राष्ट्रीय संगठन से जुड़कर हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष कौशल्या लड्ढा ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने स्वीकृत किया। गुजरात प्रांतीय संगठन के आतिथ्य में राष्ट्रीय संगठन की ओर से सोमनाथ में आयोजित हो रहे ‘महिला उत्सव’ के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। आगामी सत्र के लिए पदाधिकारियों का चयन करने के लिए सभी स्थानीय संगठनों को मार्गदर्शन दिया गया।
गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष त्रिभुवन काबरा, राष्ट्रीय संगठन की संयुक्त मंत्री मंगल मर्दा अतिथि और भरूच जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष भवानी शंकर करनानी विशेष अतिथि थे। भगवान महेश के उद्घोष के साथ बैठक का प्रारंभ किया गया। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भरूच महिला मंडल की अध्यक्षा मीना साबू ने स्वागत भाषण दिया। स्थानीय संगठनों की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। खुला मंच में अनेक सदस्याओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की।
राष्ट्रीय संगठन की ओर से दिल्ली में आयोजित महिला युवा महोत्सव में आयोजित 5 आंचलिक प्रतियोगिता में गुजरात का प्रतिनिधित्व करने वाली 17 प्रतियोगियों एवं ‘शिवायÓ की ओर से आयोजित माहेश्वरी गोल्ड प्रतियोगिता में मिसेज टेलेन्ट डॉ. सीमा मूंदडा व मिसेज फोटोजेनिक प्रीति खटोड़ को प्रांतीय संगठन की ओर से ट्रॉफी एवं सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आगामी सत्र के लिए भरूच महिला मंडल की टीम का चयन भी किया गया।
प्रचार प्रसार मंत्री वंदना भंडारी के अनुसार विशेष कार्यक्रम के तहत सुश्रिता समिति के अंतर्गत प्रेरणा गीत समूह गायन प्रतियोगिता ‘लक्ष्य को पाना हैÓ में वलसाड जिला मंडल (वापी, उमरगाम, दमन) की पूनम धूत, वीणा काबरा, मनीषा काबरा, संगीता काबरा, मंजू माहेश्वरी प्रथम, जैसलमेर माहेश्वरी महिला संगठन की जया जेठा, उमा गोरखा, कंचन गुरखा, संगीता बिसानी, मुक्ता चांडक द्वितीय रहीं।
सौष्ठा समिति के अंतर्गत हेल्थ पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘आरोग्यम’ में ईवा सोडानी, सुनीता राठी, शिल्पा कलंत्री विजेता रहीं। स्वागत नृत्य ज्योति लड्ढा, दीपश्री सोडानी, माधुरी मालपानी, प्रीति जाजू, सोनाली राठी, आशा हुरकट, प्रेरणा चोखड़ा ने प्रस्तुत किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजक संस्था की सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान-पत्र एवं तुलसी के पौधे प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रांतीय कोषाध्यक्षा मंजुश्री काबरा ने आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो