script

सोमनाथ में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का पूर्वाभ्यास

locationअहमदाबादPublished: Jan 23, 2022 11:05:18 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

सद्भावना मैदान पर बुधवार को आयोजन

सोमनाथ में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का पूर्वाभ्यास

जूनागढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) मनिंदरसिंह पवार ने सुरक्षा बलों की प्लाटूनों की परेड का किया निरीक्षण।

प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले के सोमनाथ में सद्भावना मैदान पर इस वर्ष बुधवार को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया।
जूनागढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) मनिंदरसिंह पवार ने सुरक्षा बलों की 18 प्लाटूनों की परेड व कार्यक्रम का निरीक्षण किया। परेड की समीक्षा के बाद उन्होंने परेड कमांडर व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मार्गदर्शन किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी, सहायक अधीक्षक ओम प्रकाश जाट, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक एस.जे. खाचर, प्रांत अधिकारी सरयूबा जसरोटिया, जिला मुख्यालय के उपाधीक्षक एम.एम. परमार आदि मौजूद थे।
इससे पहले, गिर सोमनाथ जिले के सोमनाथ में सद्भावना मैदान पर इस वर्ष आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर ध्वजारोहण, सुरक्षा बलों की टीमों की ओर से परेड, मार्चपास्ट किया गया। जिला कलक्टर राजदेवसिंह गोहिल ने सद्भावना मैदान पर ध्वजारोहण के बाद व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अतिरिक्त कलक्टर बी.वी. लिंबाचिया, जिला अधिकारियों के साथ उन्होंने उचित व्यवस्था करने के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मंच की सजावट, बैठक व्यवस्था के लिए मार्गदर्शन देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस पर कोरोना वॉरियरों को लगेगी बूस्टर डोज

जामनगर. जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर जिला पुलिस परेड मैदान पर प्रदेश के श्रम व रोजगार राज्यमंत्री ब्रजेश मेरजा बुधवार को ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर कोरोना वॉरियरों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
मेरजा के उद्बोधन के बाद अतिथियों की ओर से पौधरोपण भी किया जाएगा। इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। जामनगर महानगर पालिका परिसर में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो