राज्य के स्थापना दिवस पर विकास कामों की शृंखला में पंचायत विभाग के सीसी रोड, जलापूर्ति पाइप लाइन, पेवर ब्लॉक समेत 162 काम 2.26 करोड़ के खर्च से पूरा होंगे। इससे 144 गांवों के 28 हजार से अधिक लोगों को फायदा पहुंचेगा। देलवाडा और नागवासणा में 50 लाख रुपए के खर्च से उप स्वास्थ्य केन्द्र के भूमिपूजन से स्वास्थ्य विभाग के दो कामों में 2 गांव की 10 हजार आबादी को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा। वहीं 64.50 करोड़ रुपए के खर्च से सड़क और आवास विभाग के 6 कामों से 39 गांवों की 1.32 लाख लोगों को सड़क समेत बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।
जलापूर्ति और गटर व्यवस्था के 3 कामों पर 264.35 करोड़ का खर्च होगा जिससे 1 गांव के 1476 लोगों को फायदा होगा। बालीसणा, अजा और भाटसण में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण होगा। महिला और बाल विकास के 21 लाख के खर्च से 3 कामों में आंगनबाड़ी भवनों का भूमिपूजन होगा। इससे तीन गांवों के 379 बालकों को पौष्टिक आहार मिलेगा। सिद्धपुर नगर पालिका की ओर से 96 लाख के खर्च से एक काम का भूमिपूजन होगा। इससे 2050 सिद्धपुर वासियों को लाभ होगा।
11 विभागों के 1261 कामों का लोकार्पण
आयोजन में 11 विभागों के 1261 कामों का लोकार्पण होगा। इनमें गृह विभाग के 3 समेत महिला और बाल विकास विभाग के 26 काम, जल जीवन मिशन, नल से जल योजना के काम, सिद्धपुर व पाटण नगर पालिका के काम, श्रम और रोजगार विभाग के दो काम, ग्राम विकास विभाग के मनरेगा योजना के 25 काम के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के 1000 आवासों का लोकार्पण का समावेश है। इन सभी योजनाओं से जिले के बड़ी संख्या में आबादी को फायदा पहुंचेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
पाटण में होने वाले गुजरात गौरव दिवस समारोह में पाटण की गौरव गाथा समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पद्मश्री विष्ण पंडया लिखित गाशे गुजरात पाटण गान में पाटण की प्रभुता उजागर होगी। गुजरात की यशगाथा गीतों को विविध नृत्य स्वरूप में राज्य के 175 प्रसिद्ध कलाकार मंच पर प्रस्तुति करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन एक मई को शाम साढ़े 7 बजे से पाटण के यूनिवस्रिटी स्पोट्र्स ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम में पाटण, पालनपुर, भूज, भावनगर, अहमदबाद और गांधीनगर के कलाकार प्रस्तुति करेंगे।
पुलिस विभाग के दिल धड़काने वाले करतब से होंगे रोमांचित
पाटण कॉलेज ग्राउंड में पुलिस परेड निरीक्षण समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों में परेड, राइफल ड्रील, मोटर साइकिल स्टंट, डॉग शो, अश्व शो, बैंड डिस्प्ले समेत सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय में शस्त्र प्रदर्शन बीएसएफ और पुलिस के आधुनिक शस्त्रों को आमजन निहार सकेंगे।
जलापूर्ति और गटर व्यवस्था के 3 कामों पर 264.35 करोड़ का खर्च होगा जिससे 1 गांव के 1476 लोगों को फायदा होगा। बालीसणा, अजा और भाटसण में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण होगा। महिला और बाल विकास के 21 लाख के खर्च से 3 कामों में आंगनबाड़ी भवनों का भूमिपूजन होगा। इससे तीन गांवों के 379 बालकों को पौष्टिक आहार मिलेगा। सिद्धपुर नगर पालिका की ओर से 96 लाख के खर्च से एक काम का भूमिपूजन होगा। इससे 2050 सिद्धपुर वासियों को लाभ होगा।
11 विभागों के 1261 कामों का लोकार्पण
आयोजन में 11 विभागों के 1261 कामों का लोकार्पण होगा। इनमें गृह विभाग के 3 समेत महिला और बाल विकास विभाग के 26 काम, जल जीवन मिशन, नल से जल योजना के काम, सिद्धपुर व पाटण नगर पालिका के काम, श्रम और रोजगार विभाग के दो काम, ग्राम विकास विभाग के मनरेगा योजना के 25 काम के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के 1000 आवासों का लोकार्पण का समावेश है। इन सभी योजनाओं से जिले के बड़ी संख्या में आबादी को फायदा पहुंचेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
पाटण में होने वाले गुजरात गौरव दिवस समारोह में पाटण की गौरव गाथा समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पद्मश्री विष्ण पंडया लिखित गाशे गुजरात पाटण गान में पाटण की प्रभुता उजागर होगी। गुजरात की यशगाथा गीतों को विविध नृत्य स्वरूप में राज्य के 175 प्रसिद्ध कलाकार मंच पर प्रस्तुति करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन एक मई को शाम साढ़े 7 बजे से पाटण के यूनिवस्रिटी स्पोट्र्स ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम में पाटण, पालनपुर, भूज, भावनगर, अहमदबाद और गांधीनगर के कलाकार प्रस्तुति करेंगे।
पुलिस विभाग के दिल धड़काने वाले करतब से होंगे रोमांचित
पाटण कॉलेज ग्राउंड में पुलिस परेड निरीक्षण समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों में परेड, राइफल ड्रील, मोटर साइकिल स्टंट, डॉग शो, अश्व शो, बैंड डिस्प्ले समेत सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय में शस्त्र प्रदर्शन बीएसएफ और पुलिस के आधुनिक शस्त्रों को आमजन निहार सकेंगे।

इस साइकिलिंग यात्रा में पाटण के जिलाधकारी सुप्रीत सिंह गुलाटी, आरएसएस के कार्यकर्ताओं में पारस ठक्कर, धारपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनीष रामावत, देवांग सालवी एवं शहर के प्रबुद्ध लोग उपस्थित
रहे।