अहमदाबाद

Gujarat: स्टेचू ऑफ यूनिटी में पर्यटन विकास के लिए 387 करोड़ का प्रावधान

Statue of unity, Tourism, Development, 387 crore, Gujarat assembly

अहमदाबादFeb 27, 2020 / 11:59 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: स्टेचू ऑफ यूनिटी में पर्यटन विकास के लिए 387 करोड़ का प्रावधान

गांधीनगर. गुजरात सरकार ने नर्मदा जिले में केवडिया स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा- स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और इसके आस पास के पर्यटक स्थल को और ज्यादा विकसित करने के लिए और बजट में 387 करोड़ का प्रावधान किया है।
वित्त मंत्री नितिन पटेल ने कहा कि की केवडिय़ा में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डवलपमेन्ट एंड टूरिज्म अथॉरिटी का गठन किया गया है। इसके तहत जंगल सफारी, विश्व वन, आरोग्य (स्वास्थ्य) वन, एकता नर्सरी, कैक्टस गार्डन, वैली ऑफ फ्लावर्स, न्यूट्रिशन पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत रोजगार संबंधी गतिविधियां बढ़ाई जा रही है जिसमें महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के मार्फत हर्बल साबुन बनाना और पौधों के रखरखाव की योजना बनाई गई है।
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है और यहां पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस स्थल पर अब तक 40 लाख पर्यटक आ चुके हैं। यह संख्या अमरीका के स्टेचू ऑफ लिबर्टी और ताजमहल की संख्या को मिलाकर भी ज्यादा है। पटेल के मुताबिक एक प्रतिष्ठित संस्था की ओर से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को दुनिया का आठवां आश्चर्य घोषित किया गया है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: स्टेचू ऑफ यूनिटी में पर्यटन विकास के लिए 387 करोड़ का प्रावधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.