हड़ताल: पीएमजेएवाई कार्ड धारकों के डायलिसिस के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, 272 सेंटर कार्यरत
अहमदाबादPublished: Aug 14, 2023 10:04:13 pm
गुजरात में किसी भी मरीज को डायलिसिस में नहीं होगी कठिनाई: अग्रवाल
राज्य में पेनल में शामिल निजी अस्पतालों को डायलिसिस के लिए प्रति मरीज दिए जाते हैं 1950 रुपए


File Photo
अहमदाबाद. गुजरात सरकार की ओर से प्रझानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) कार्ड धारकों के लिए डायलिसिस करने पर निजी हॉस्पिटलों को दी जाने वाली फीस को घटाने के चलते सोमवार से निजी हॉस्पिटलों ने पीएमजेएवाई धारकों की डायलिसिस सेवा बंद कर दी। उनकी इस हड़ताल के चलते राज्य सरकार ने ऐसे मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर-1800 233 1022 / 9059191905 जारी किया है।