scriptएसटी में सफर करने वाले विद्यार्थी-यात्री अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन | Student, passengers, online application, transport | Patrika News
अहमदाबाद

एसटी में सफर करने वाले विद्यार्थी-यात्री अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

Student, passengers, online application, transport: परिवहन विभाग की पहल, तीन लाख दैनिक यात्रियों, 10 लाख विद्यार्थियों को होगा लाभ

अहमदाबादJun 08, 2023 / 09:44 pm

Pushpendra Rajput

एसटी में सफर करने वाले विद्यार्थी-यात्री अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

एसटी में सफर करने वाले विद्यार्थी-यात्री अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

गांधीनगर. परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने परिवहन विभाग की नई पहल के तहत विद्यार्थियों और यात्रियों के लिए ई-पास सिस्टम की शुरुआत कराई है। गांधीनगर से इसके शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहा कि 12 जून से कन्या केळवणी महोत्सव का प्रारंभ से नई ई-पास सिस्टम लागू होगी। एसटी बस में यात्रा करने वाले विद्यार्थी और यात्री अब घर बैठे पास प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य की डिजिटल क्रांति में परिवहन विभाग की नई पहल से हर रोज तीन लाख से ज्यादा यात्री और करीब दस लाख से ज्यादा विद्यार्थी प्रत्यक्ष लाभ ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि नई ई-पास सिस्टम के लागू होने से विद्यार्थी और दैनिक सफर करने वाले यात्रियों का समय बचेगा। डिजिटल पास से भुगतान भी कर सकेंगे, जिससे डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने से डिजिटल क्रांति को गति मिलेगी। वहीं नजदीकी किसी भी बस अड्डे से पास की प्रिन्ट ले सकेंगे और लाइन में भी खड़े रहने से निजात मिलेगी। शिक्षा विभाग का डाटा जोड़कर विद्यार्थियों के लिए और सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ई-पास सिस्टम लागू किया गया है। मौजूदा समय में पहली से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। आगामी समय में राज्य की आईटीआई और कॉलेजों को शामिल किया जा सकेगा।
राज्य में मौजूदा समय में 125 बस अड्डे, 105 कंट्रोल प्वाइन्ट और 33,915 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थाओं के जरिए हर वर्ष 5.17 लाख से ज्यादा छात्राओं और 4.93 लाख से ज्यादा छात्रों समेत 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को राहत दर के पास दिए जाते हैं। परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक एम.ए. गांधी ने भी जानकारी दी। इस मौके पर बंदरगाह एवं परिवहन विभाग के सचिव एम.के. दास व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Ahmedabad / एसटी में सफर करने वाले विद्यार्थी-यात्री अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो