scriptपढ़ाई के साथ पानीपुरी बेचने वाले अतुल की ९८ पर्सेन्टाइल रैंक | Student sale pani puri for pay his Fees, gets A1 grade | Patrika News

पढ़ाई के साथ पानीपुरी बेचने वाले अतुल की ९८ पर्सेन्टाइल रैंक

locationअहमदाबादPublished: May 25, 2019 10:43:43 pm

सीए बनने की है चाहत, हिंदी माध्यम का है छात्र, पाई ए वन ग्रेड
 

Atul Sharma

पढ़ाई के साथ पानीपुरी बेचने वाले अतुल की ९८ पर्सेन्टाइल रैंक

अहमदाबाद. घर चलाने के लिए पानीपुरी बेचने वाले अतुल शर्मा ने 12वीं सामान्य संकाय की बोर्ड परीक्षा में ९८.०८ पर्सेन्टाइल रैंक पाई है। हिंदी माध्यम से परीक्षा देकर ए वन ग्रेड पाने में भी सफल रहा। राज्य में हिंदी माध्यम से सिर्फ 13 विद्यार्थी ही ए वन ग्रेड पाने में सफल हुए हैं, जिसमें हरीओम हिंदी स्कूल का यह छात्र भी शामिल है।
अमराईवाड़ी निवासी अतुल बताते हैं कि करीब सात साल पहले उनके पिता ब्रिजेन्द्र कुमार एक दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद वह कामकाज करने में असमर्थ हो गए। मां अनीतादेवी ने घर चलाने के लिए पानीपुरी की लारी शुरू की। वह और उनका बड़ा भाई अमित दोनों ही पानीपुरी बेचते हैं। वह दोपहर में करीब तीन से चार किलोमीटर पानीपुरी की लारी लेकर जाता है और भाई रात को वापस लाता है। तमन्ना सीए बनने की है, लेकिन कमजोर आर्थिक परिस्थिति आड़े आ रही है। पानीपुरी से ही पूरा घर का खर्च और पढ़ाई का खर्च निकालना पड़ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो