कॉलेज में हंगामे के बाद बाहर निकले विद्यार्थी
Published: 26 Oct 2020, 11:24 PM IST
राजकोट. गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग व सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन के बावजूद राजकोट के जे.जे. कुंडलिया कॉलेज में इंटरनल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को बुलाने पर सोमवार को हंगामा किया गया। इसके बाद परीक्षा छोडक़र विद्यार्थी बाहर निकल गए।
सूत्रों के अनुसार जे.जे. कुंडलिया कॉलेज के संचालकों की ओर से वाणिज्य स्नातक के सेमेस्टर 5 के करीब 250 विद्यार्थियों को इंटरनल परीक्षा के लिए कॉलेज में बुलाया गया। अलग-अलग पांच वर्ग खंड में विद्यार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई। राजकोट शहर के अलावा अन्य स्थानों से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंचे। 75 अंक की परीक्षा के लिए सभी प्रश्न एमसीक्यू आधारित थे।
सूचना मिलने पर एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष रोहित राजपूत के अलावा हर्ष आशर, पार्थ बगड़ा, हुसेन हिराणी, मानव सोलंकी, मोहम्मद आदि कार्यकर्ता भी कॉलेज पहुंचे और हंगामा किया। इस कारण परीक्षा छोडक़र विद्यार्थी बाहर निकल गए। इसके बाद सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के कुलपति को भी इस संबंध में शिकायत की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज