Ahmedabad : एक ही दिन में तीन किशोर समेत चार ने की आत्महत्या
अहमदाबाद शहर में अलग अलग क्षेत्रों में...
युवक ने बीमारी से त्रस्त होकर जान दी

अहमदाबाद. शहर के अलग अलग क्षेत्रों में एक ही दिन में तीन किशोर समेत चार ने आत्महत्या कर ली। इनमें शामिल एक युवक ने बीमारी से त्रस्त होकर जान दे दी, जबकि तीन किशोरों के आत्महत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मेघाणीनगर में चमनपुरा क्षेत्र में रहने वाले धर्मेन्द्र पटणी ने रविवार को अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार था। जिससे त्रस्त होकर उसने यह कदम उठाया है। पालडी में रहने वाले 16 वर्षीय एक किशोर ने भी फांसी लगाकर रविवार को आत्महत्या कर ली। किशोर के आत्महत्या के कारणों की जांच पालडी पुलिस कर रही है। जबकि बापूनगर निवासी 17 वर्षीय किशोर ने भी रविवार शाम को अपने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बापूनगर पुलिस जांच कर रही है। जबकि दाणीलीमडा निवासी अन्य 17 वर्षीय किशोर ने भी रविवार को अपने घर में फांसी लगा ली। इस किशोर के आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। दाणीलीमडा पुलिस जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज