Vadodara : सूदखोरी से त्रस्त युवक ने की आत्महत्या
अहमदाबादPublished: Feb 23, 2023 11:09:21 pm
सुसाइड नोट में 10 से 15 फीसदी ब्याज लेने की कही बात
सूदखोरी के आरोप में एक गिरफ्तार


Vadodara : सूदखोरी से त्रस्त युवक ने की आत्महत्या
वडोदरा. शहर के तरसाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थल से मिले सुसाइट नोट में सूदखोरी से त्रस्त होकर यह कदम उठाने की बात कही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
वडोदरा के तरसाली वडदला रोड स्थित बालाजी रेसीडेंसी में रहने वाले निशांतसिंह संधु कुंढेला निकट ही एक यूनिवर्सिटी कैंपस में सीक्योरिटी की नौकरी करते थे।। पंजाब मूल के इस युवक ने पिछले दिनों घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सूदखोरी से त्रस्त होकर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है। इसमें यह भी लिखा हुआ था कि आत्महत्या करने की दो वजह हैं। इनमें से बड़ी वजह अक्षय नामक एक युवक से ब्याज पर लिए गए 20 हजार रुपए हैं। जिसकी एवज में अक्षय 10 से 15 फीसदी तक की ऊंची ब्याज वसूल रहा था। ब्याज के साथ 32000 रुपए चुका दिए थे, लेकिन आए दिन धमकी दी जा रही थी। सुसाइट आरोप है कि निशांतसिंह का दुपहिया वाहन भी अक्षय के पास है। इस पत्र के माध्यम से पुलिस से अनुरोध किया गया है कि सूदखोरी के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
इसके अलावा सुसाइड नोट में एक युवती का भी उल्लेख किया है। जिसमें कहा गया है कि इस युवती से वह प्रेम करता है लेकिन युवती उससे प्रेम नहीं करती है। फिलहाल यह युवती उत्तरप्रदेश के एक शहर में रह रही है और पिछले कुछ दिनों से उससे बात नहीं हो पाई हैं।