Ahmedabad: छात्राएं सीख रहीं ड्रिलिंग मशीन चलाना, छात्र सिलाई मशीन पर आजमा रहे हाथ
अहमदाबादPublished: May 26, 2023 09:19:41 pm
Summer camp in ITI Ranip-Gota -आईटीआई राणिप-गोता में 3 जून तक चलेगा, सिखाए जा रहे जीवन उपयोगी गुर


Ahmedabad: छात्राएं सीख रहीं ड्रिलिंग मशीन चलाना, छात्र सिलाई मशीन पर आजमा रहे हाथ
Ahmedabad. शहर के राणिप व गोता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में छात्राएं जहां ड्रिलिंग मशीन चलाना सीख रही हैं वहीं छात्र सिलाई मशीन पर हाथ आजमा रहे हैं। इन दिनों गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए आईटीआई में समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। नि:शुल्क आयोजित किए जा रहे इस दो दिवसीय कैंप में विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में उपयोगी गुर सिखाए जा रहे हैं।