scriptसूर्य ग्रहण के चलते दोपहर बाद खुले मंदिर | Sun eclipse, Temple, Anand, Kheda | Patrika News

सूर्य ग्रहण के चलते दोपहर बाद खुले मंदिर

locationअहमदाबादPublished: Jun 21, 2020 10:34:09 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

सुबह नौ बजे दर्शन के लिए बंद कर दिए गए थे लगभग सभी मंदिर

Merta News

खबर नागौर

आणंद. खेड़ा एवं आणंद जिले में रविवार को सूर्य ग्रहण होने के कारण सुबह के समय जिले भर के मंदिर बंद रहे। शाम को ढाई बजे मंदिर दर्शन के लिए खोले गए।
दोनों जिलों के प्रमुख मंदिर सुबह नौ बजे के बाद बंद कर दिए गए। आणंद शहर में रविवार को स्वामीनारायण मंदिर, अंबाजी मंदिर, हनुमान मंदिर, वेराई माता का मंदिर समेत लगभग सभी मंदिरों के द्वार सुबह नौ बजे के बाद सूर्य ग्रहण के चलते बंद कर दिए गए। इसके अलावा खेड़ा जिले के प्रसिद्ध डाकोर रणछोडऱाय मंदिर भी दर्शनार्थियों के लिए बंद किया गया। इसके बाद दोपहर पौने तीन बजे मंदिरों के द्वार खोले गए। उस दौरान डाकोर मंदिर में मंगला आरती और फिर पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया गया। वडताल स्थित मंदिर में स्वामीनारायण भगवान के कीर्तन का आयोजन किया गया। ग्रहण पूर्ण होने के बाद दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने कोरोना आफत को टालने की प्रार्थना की।
सूर्य ग्रहण को देखने का विशेष आयोजन
रविवार को सूर्य ग्रहण को देखने के लिए कम्युनिटी विज्ञान सेंटर की ओर से विशेष आयोजन किया गया। जिसमें तकनीकी के माध्यम से सूर्य ग्रहण को देखा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो