अहमदाबाद

सूरत अग्निकांड की प्राथमिक जांच रिपोर्ट सीएम को सौंपी

-मुख्यमंत्री ने इस बैठक में कई सुझाव दिए

अहमदाबादMay 28, 2019 / 05:44 pm

Uday Kumar Patel

सूरत अग्निकांड की प्राथमिक जांच रिपोर्ट सीएम को सौंपी

 
गांधीनगर. सूरत में ट्यूशन क्लास में लगी आग दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के तत्काल निर्देश पर सूरत पहुंचे शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव मुकेश पुरी ने इस अग्निकांड की प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंप दी।
शहरी विकास प्रधान सचिव मुकेश पुरी की ओर से सौंपी गई इस रिपोर्ट और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में दिए गए निर्देशों के बारे में श्री पुरी ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी रिपोर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव डॉ. जेएन सिंह, टाउन प्लानिंग के अधिकारियों और फायर विशेषज्ञों के साथ बैठक आयोजित कर सूरत जैसी घटना को भविष्य में टालने के लिए अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालिक कदम उठाने का सुझाव दिया।
पुरी के मुताबिक सीएम ने कहा कि प्रत्येक जीव महत्वपूर्ण है और सुरक्षित गुजरात बनाने के लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री ने इस बैठक में कई सुझाव दिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.