scriptसूरत घटना: सीएम रूपाणी ने घटना पर दु:ख जताया, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट | Surat tragedy: CM Rupani orders probe, Sought report in 3 days | Patrika News

सूरत घटना: सीएम रूपाणी ने घटना पर दु:ख जताया, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

locationअहमदाबादPublished: May 25, 2019 12:40:38 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी

Surat fire, Rupani, Tuition classes

सूरत घटना: सीएम रूपाणी ने घटना पर दु:ख जताया, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सूरत के ट्यूशन क्लास में आग लगने की घटना को काफी दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। इस घटना में छोटे- छोटे बच्चे आग की चपेट में आए हैं। मृतक बालकों के शव को बाहर निकाला गया।
राज्य सरकार के इस घटना पर दुख और संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस पूरी दुर्घटना के कारणों व अन्य खामियों को लेकर जांच सौंपी गई है। शहरी विकास विभाग के सचिव मुकेश पूरी इस घटना की जांच करेंगे। उन्हें तत्काल सूरत पहुंंचने को भी कहा गया है। इस घटना की रिपोर्ट तीन दिनों में सौंपने को कही गई है। इस रिपोर्ट के आधार राज्य सरकार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
कलक्टर, महानगरपालिका और अस्पताल को भी निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल को सूचना दी गई है घायल बच्चों को मुफ्त में इलाज की जाए।
उधर स्वास्थ्य राज्य मंत्री किशोर कानाणी भी सूरत पहुंच गए हैं। वे लगातार राज्य सरकार के साथ संपर्क में बने हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो