scriptSWAC ने Statue of Unity पर मनाया Air force day | SWAC, indian air force, Statue of unity | Patrika News

SWAC ने Statue of Unity पर मनाया Air force day

locationअहमदाबादPublished: Oct 08, 2019 10:41:56 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-SWAC celebrated Indian Air Force day at Statue of Unity, cycle expedition
 

SWAC ने Statue of Unity पर मनाया Air force day

SWAC ने Statue of Unity पर मनाया Air force day

अहमदाबाद/ वडोदरा. दक्षिण पश्चिम वायु कमान (स्वैक) ने विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर वायु सेना दिवस मनाया। स्वैक की ओर से गत दिनों आरंभ हुई साइकिल अभियान को स्वैक के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल एस के घोटिया ने हरी झंडी दिखाई गई।
सोमवार को गांधीनगर स्थित स्वैक मुख्यालय से निकली यह यात्रा शाम वडोदरा पहुंची। इसके बाद वडोदरा के दरजीपुरा वायु सेना स्टेशन से यह यात्रा मंगलवार को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंची।
इस अवसर पर एयर मार्शल ने प्रतिभागियों ने सिर्फ दो दिनों में इतनी दूरी की यात्रा साइकिल से पूरी करने की उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रतिभागियों की सहनशक्ति, ताकत, जोश को दिखाता है। एयर मार्शल के मुताबिक साहसिक अभियानों के दौरान इस तरह के सुनियोजित रिस्क लेना सैन्य प्रशिक्षण का अहम हिस्सा है। इसके बाद उन्होंने सभी प्रतियागियों को सम्मानित किया। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहने को लेकर जागरूकता फैलाना था।
8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायु सेना अस्तित्व में आया था। भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो