scriptGujarat: योग गुरु स्वामी अध्यात्मानंद नहीं रहे, कोरोना से हारे जंग | Swami Adhyatmanand, Shivanand Ashram, Ahmedabad, Corona | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: योग गुरु स्वामी अध्यात्मानंद नहीं रहे, कोरोना से हारे जंग

Swami Adhyatmanand, Shivanand Ashram, Ahmedabad, Corona

अहमदाबादMay 08, 2021 / 10:12 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: योग गुरु स्वामी अध्यात्मानंद नहीं रहे, कोरोना से हारे जंग

Gujarat: योग गुरु स्वामी अध्यात्मानंद नहीं रहे, कोरोना से हारे जंग

अहमदाबाद. योग गुरु और अहमदाबाद स्थित शिवानंद आश्रम के स्वामी अध्यात्मानंद (76) का शनिवार को निधन हो गया। वे आखिरकार कोरोना से जंग हार गए। गत 23 अप्रेल से वे शहर के एक अस्पताल में भर्ती थे।
1972 में अपने गुरु स्वामी चिदानंद से दीक्षा प्राप्त स्वामी अध्यात्मानंद बेहतरीन वक्ता थे। 14 भाषाओं के ज्ञाता ने सैंकड़ों योग शिविर आयोजित करवाए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर दु:ख व्यक्तकिया है। अपने
शोक संदेश में उन्होंने कहा कि स्वामीजी ने आध्यात्मिकता जैसे गहन विषय को सरल शैली में समझाया। योग शिक्षा के अलावा अहमदाबाद के शिवानंद आश्रम में कई रचनात्मक गतिविधियों से उन्होंने समाज की सेवा की।
1.88 लाख से ज्यादा को कोरोना वैक्सीन
अहमदाबाद. गुजरात में शनिवार को 1, 88, 129 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। इनमें से 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के 19,276 लोगों को पहली डोज दी गई। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को 39790 लोगों को पहली डोज और 1,16,114 लोगों को दूसरी डोज दी गई।
इस तरह अब तक 1.02 करोड़ लोगों को कोरोना की पहली डोज और 31 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज दी गई।
अब तक राज्य में कुल 1 करोड़ 34 लाख 3 हजार 45 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: योग गुरु स्वामी अध्यात्मानंद नहीं रहे, कोरोना से हारे जंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो