5 लाख 50 हजार नकद वितरित प्रतियोगिता के समापन के बाद जूनागढ़ शहर में भवनाथ क्षेत्र स्थित मंगलनाथ आश्रम में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। राज्यमंत्री देवा मालम, महापौर गीता परमार, विधायक भीखा जोशी, जूनागढ़ मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष हरेश परसाणा, शासक पक्ष के नेता किरीट भींभा, पूर्व महापौर आद्यशक्ति मजमूदार, प्रांत अधिकारी भूमी केशवाला आदि ने कुल 5 लाख 50 हजार रुपए के पुरस्कार वितरित किए।
विजेता को 50000 नकद पुरस्कार व स्वर्ण पदक विजेताओं, उप विजेताओं व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक, क्रमश: 50 हजार, 25 हजार व 10 हजार रुपए के नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, मेरिट प्रमाण-पत्र प्रदान किए। हरियाणा की पूजारानी गुजर व दीव के विग्नेश चावड़ा ने सीनियर वर्ग और गुजरात की पारुल वाला व गुजरात के ही ललितकुमार निशाद ने जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला युवा विकास अधिकारी हितेष दियोरा ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। हारून विहल ने संचालन किया।
सीढ़ी, पर्वत व पत्थर पर निरंतर अभ्यास से बन सकते हैं विजेता डांग एक्सप्रेस के नाम से विख्यात अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता व गुजरात पुलिस विभाग में उपाधीक्षक सरिता गायकवाड़ ने प्रतिभागियों को सीख देते हुए कहा कि सीढी, पर्वत व पत्थर पर निरंतर अभ्यास से अखिल भारतीय गिरनार आरोहण-अवरोहण स्पद्र्धा में विजेता बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने पर सफलता मिलती है। वर्तमान समय में बेटा-बेटी एक समान है, बेटियों को भी समान अवसर देने पर श्रेष्ठ परिणाम लाती हैं।