script

ग्रीन कवरेज 10 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य : भट्ट

locationअहमदाबादPublished: Jul 26, 2019 11:24:32 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

अहमदाबाद शहर की…
सोला सिविल अस्पताल में एनपीपी सेवा ट्रस्ट का पौधरोपण कार्यक्रम
कारगिल दिवस पर पौधे रोपकर शहीदों दी श्रद्धांजलि
राजस्थान पत्रिका रहा मीडिया पार्टनर

Target to reach green coverage by 10 percent : Bhatt

ग्रीन कवरेज 10 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य : भट्ट

अहमदाबाद. अहमदाबाद महानगरपालिका (एएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष अमूल भट्ट ने कहा कि अहमदाबाद शहर की ग्रीन कवरेज मात्र 5 प्रतिशत है, ऐसे छोटे-छोटे कार्यों से इसे 10 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य है तभी बारिश, पर्यावरण की समस्याएं हल करना सम्भव हो सकेगा। वे नोपाजी पोसीदेवी प्रजापति (एनपीपी) सेवा ट्रस्ट की ओर से यहां एस.जी. हाइवे स्थित सोला सिविल अस्पताल में शुक्रवार को कारगिल दिवस पर पौधे रोपकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। एएमसी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम मेंं राजस्थान पत्रिका मीडिया पार्टनर रहा।
सभी को ऑक्सीजन और लाभ मिलेगा :

सोला सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.एम. जितिया ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण और उनकी देखभाल करने पर सभी को ऑक्सीजन और लाभ मिलेगा।
विभिन्न क्षेत्रों में अब पौधरोपण : भूपेश

ट्रस्ट के प्रबन्ध निदेशक ने भूपेश प्रजापति ने कहा कि पिछले 10 वर्ष से ट्रस्ट विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य कर हा है। एएमसी की मनोरंजन सांंस्कृतिक व विरासत समिति के डिप्टी चेयरमैन भद्रेशकुमार के. मकवाणा ने सोला सिविल अस्पताल में 20 ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए। कार्यक्रम में सोला सिविल अस्पताल के रेजीडेन्ट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) किरण गोस्वामी, नर्सिंग अधीक्षिका विमलबेन मकवाणा, फार्मासिस्ट चिराग सोलंकी, एसआई पूजनभाई पंड्या व स्टॉफकर्मी, गुजरात धोबी समाज के अध्यक्ष वरदीचन्द धोबी, गुजरात रेगर समाज के अध्यक्ष गिरधारीलाल रेगर, सोला रणुजा मन्दिर के ट्रस्टी दीपाभाई प्रजापति, सोला थाने के निरीक्षक डी.एच. गढ़वी, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि बंशीलाल पवार, कालुभाई मोदी, देवेन्द्र शास्त्री, रतनसिंह पुरोहित, महेन्द्रसिंह पुरोहित, भैरूभाई धोबी, शंकरभाई जसराज, प्रहलाद प्रजापति, विनोद रेगर, हरीश रेगर, कानाराम प्रजापति, मानसिंह देवड़ा, दशरथ राजपुरोहित, लक्ष्मण पुरोहित, पंडित सम्पत शर्मा, सज्जनसिंह चुण्डावत, कांतिभाई कलाल, नारायण प्रजापति, दिनेश मेघवाल, वेणीराम प्रजापति, अमित शर्मा, महेन्द्र राजपूत, श्री खटीक ब्रह्मणी सेवा गुजरात के ट्रस्टी प्रकाश खटीक आदि ने पौधे रोपे। ट्रस्ट के ट्रस्टी अमरसिंह राव के अनुसार कार्यक्रम में नीम, बरगद, पीपल, गुलमोहर, अडूसी सहजन के 150-200 पौधे रोपे गए।

ट्रेंडिंग वीडियो