शिक्षक ने बेरोजगार युवक को 5 हजार रुपए में अपनी जगह पढ़ाने के लिए स्कूल भेजा
मामला दर्ज, शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

महेसाणा. जिले की सतलासण तहसील के नवा फतेहपुरा गढ़ की प्राथमिक शाला के एक शिक्षक की ओर से अपने स्थान पर 5 हजार रुपए प्रतिमाह चुकाने के वादे के साथ एक बेरोजगार युवक को स्कूल में पढ़ाने के लिए भेजने का मामला सामने आया है। पूरा मामला उजागर होने पर जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी स्मिता पटेल ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, स्कूल में अनुपस्थित रहने के मामले में भी एक शिक्षक को निलम्बित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार नवा फतेहपुरा गढ़ के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ठाकोर खेंगारजी पर तहसील के एक बेरोजगार युवक जगदीश मोहन को 5 हजार रुपए में पढ़ाने का ठेका देने का आरोप है। बताया जाता है कि शिक्षक ने अपनी जगह स्कूल में पढ़ाने के लिए बेरोजगार युवक को ५ हजार रुपए महीना वेतन देने का कहा था।
इसके अलावा एक अन्य शिक्षक पटेल भरत पर दो वर्ष से शाला में अनुपस्थित रहने का आरोप है। इस संबंध में उप जिला शिक्षा अधिकारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी स्मिता पटेल ने दोनों शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज