ऐसी प्रौद्योगिकियां बनाएं जो वैश्विकस्तर पर समानता को बढ़ावा दें : डॉ. रेड्डी
अहमदाबादPublished: Jul 30, 2023 10:13:08 pm
technology, IIT-gandhinagar, digital degree, Gujarat news: आईआईटी-गांधीनगर के 12वें दीक्षांत समारोह में 456 विद्यार्थियों को मिली डिजिटल डिग्री


ऐसी प्रौद्योगिकियां बनाएं जो वैश्विकस्तर पर समानता को बढ़ावा दें : डॉ. रेड्डी
गांधीनगर: प्रौद्योगिकी केवल अध्ययन या करियर विकल्प का क्षेत्र ही नहीं है। यह ऐसी शक्ति है, जो नवाचार को बढ़ावा देती है। उद्योगों को आकार देती है और समाज को बदलती है। जिससे विद्यार्थी ऐसी प्रौद्योगिकियां बनाएं जो वैश्विकस्तर पर समावेशिता व समानता को बढ़ावा दें।