युवती को भगा ले जाने की शंका, आरोपी का जलाया मकान जामनगर. जिले की जामनगर तहसील के लाखाबावल गांव की युवती को भगा ले जाने की शंका पर आरोपी का मकान जलाकर ढाई लाख रुपए का नुकसान पहुंचाने का मामला बी डिवीजन थाने में दर्ज किया गया है।
लाखाबावल गांव निवासी व वेल्डिंग का काम करने वाले रिजवान आमरोणिया ने पड़ोसी लतीफ खफी के विरुद्ध बंद मकान में आग लगाकर सोने के जेवर, बिस्तर, नकद राशि जलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
शिकायत के अनुसार लतीफ की पुत्री को भगा ले जाने की शंका रिजवान के पुत्र पर थी। इस कारण रिजवान के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई। डर कर रिजवान व परिजन राजकोट चले गए। आरोप है कि बाद में लतीफ व अन्य ने रिजवान के मकान में आग लगा दी। इस कारण ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ।
लाखाबावल गांव निवासी व वेल्डिंग का काम करने वाले रिजवान आमरोणिया ने पड़ोसी लतीफ खफी के विरुद्ध बंद मकान में आग लगाकर सोने के जेवर, बिस्तर, नकद राशि जलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
शिकायत के अनुसार लतीफ की पुत्री को भगा ले जाने की शंका रिजवान के पुत्र पर थी। इस कारण रिजवान के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई। डर कर रिजवान व परिजन राजकोट चले गए। आरोप है कि बाद में लतीफ व अन्य ने रिजवान के मकान में आग लगा दी। इस कारण ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ।