Ahmedabad: तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि मामला: अदालत ने दिए जांच के आदेश
अहमदाबादPublished: May 08, 2023 07:44:23 pm
Tejashwi Yadav, defamation case, Ahmedabad court, orders inquiry, Gujarat


Ahmedabad: तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि मामला: अदालत ने दिए जांच के आदेश
Tejashwi Yadav defamation case: Ahmedabad court orders inquiry अहमदाबाद शहर की मेट्रोपोलिटन अदालत ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में सोमवार को जांच के आदेश दिए।
अदालत ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत जांच के आदेश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 20 मई को रखी है। अदालत ने यह आदेश शिकायतकर्ता की पहचान व उसकी शिकायत का मूल्यांकन करने के बाद दिया। ऑल इंडिया एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रिवेन्टिव काउंसिल के पदाधिकारी हरेश मेहता ने गत महीने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 व 500 के तहत मानहानि की शिकायत दर्ज की थी। मेहता ने मानहानि की यह शिकायत यादव के गुजरातियों को ठग कहने के कथित बयान को लेकर कराई है।
यादव ने पिछले महीने नीरव मोदी को लेकर आई एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कथित बयान दिया था। मेहता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मीडिया को दिए बयान में तेजस्वी यादव ने पूरे गुजराती समुदाय को ‘ठग’ कहा है। यह गुजरातियों की सार्वजनिक रूप से मानहानि और उन्हें अपमानित करता है। इसलिए इस मामले में उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।