गरीबों को अपना घर देने की योजना के मकान किराए पर देना अनुचित महापौर केयूर रोकडिय़ा ने कहा कि गरीबों को अपना घर देने की योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने के लिए योजना शुरू की गई। इसके बावजूद कुछ लोग इन मकानों में रहने के बजाए किराए पर देकर स्वयं अपने झोपड़ों या अन्य मकानों में रहते हैं, यह अनुचित है।
अनाधिकृत तौर पर रहने वालों के मकान खाली करवाएंगे वडोदरा मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने कहा कि वुडा या मनपा की ओर से निर्मित मकानों में अनाधिकृत तौर पर रहने वालों के बारे में शिकायत मिलने पर निरीक्षण कर मूल मालिकों की जांच की जाएगी। अनाधिकृत तौर पर रहने वालों के मकान खाली करवाएंगे और जिम्मेदार मूल लाभार्थियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सफाई के निर्देश महापौर व मनपा आयुक्त की ओर से की गई जांच के दौरान आवासों में मूल निर्माण कार्य के अलावा शौचालय, बाथरूम, शेड कच्चे-पक्के कमरे आदि अतिरिक्त निर्माण कार्य करवाने का पता लगने पर इन्हें हटाने और सफाई करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।