scriptTests and vaccines increasing due to the fear of corona | कोरोना की आंशका से बढऩे लगी टेस्ट और वैक्सीन की संख्या | Patrika News

कोरोना की आंशका से बढऩे लगी टेस्ट और वैक्सीन की संख्या

locationअहमदाबादPublished: Dec 25, 2022 10:40:34 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

सूरत में सर्वाधिक 85.64 व अहमदाबाद में 71.81 लाख टेस्ट

पिछले एक सप्ताह से वैक्सीन में भी आई तेजी

 

कोरोना की आंशका से बढऩे लगी टेस्ट और वैक्सीन की संख्या
कोरोना की आंशका से बढऩे लगी टेस्ट और वैक्सीन की संख्या
अहमदाबाद. कोरोना लहर Corona wave की आशंका के बीच एक बार फिर टेस्ट test और वैक्सीन Vaccine लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुजरात में अब तक हो चुके 46343118 (4.63 करोड़ से अधिक) टेस्ट में से सबसे अधिक 8564427 टेस्ट सूरत जिले में हुए हैं। अहमदाबाद जिला इस मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां अब तक 7181334 टेस्ट हुए हैं।
चीन और अन्य कुछ देशों में कोरोना के कारण बिगड़ रहे हालातों को ध्यान में रखकर केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के टेस्ट की संख्या में वृद्धि हुई है। कुछ दिनों पहले जहां राज्य में कोरोना के टेस्ट की संख्या आठ हजार से कम थी जो अब 12 हजार के ऊपर आ गई है। संभावना है कि अगले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ेगी। शनिवार को राज्य में हुए 12901 टेस्ट में से सबसे अधिक 1388 टेस्ट अहमदाबाद जिले में किए गए। जहां एक ही दिन में नौ लोग कोरोना से पॉजिटिव मिले। अहमदाबाद के अलावा सूरत में शनिवार को 1146 टेस्ट किए गए। जबकि भावनगर में 1075, जूनागढ़ में 914, बनासकांठा मेँ 730ष राजकोट में 654, महेसाणा में 581, वडोदरा में 524 तथा कच्छ में भी 522 टेस्ट किए गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.