scriptThe ancient Ahilyabai temple of Somnath gets a new look | सोमनाथ के प्राचीन अहिल्याबाई मंदिर को मिला नया रंग-रूप | Patrika News

सोमनाथ के प्राचीन अहिल्याबाई मंदिर को मिला नया रंग-रूप

locationअहमदाबादPublished: Mar 28, 2021 07:01:13 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

जीर्णोद्धार के बाद प्रधानमंत्री मोदी के हाथों लोकार्पण की योजना

मालवा की पूर्व रानी अहिल्याबाई होलकर ने बनवाया था, उनके नाम से प्रसिद्ध है यह मंदिर

सोमनाथ के प्राचीन अहिल्याबाई मंदिर को मिला नया रंग-रूप
सोमनाथ के प्राचीन अहिल्याबाई मंदिर को मिला नया रंग-रूप
भास्कर वैद्य

प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित प्राचीन सोमनाथ मंदिर का कायाकल्प कर सुविधायुक्त बनाया गया है। जीर्णोद्धार के बाद नए रंग-रूप के साथ सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों इस मंदिर का लोकार्पण करवाने की योजना है।
वर्षों पुराने व नवाबी शासन के समय में सोमनाथ में शिवभक्ति की परंपरा जारी रखने के लिए वर्तमान में द्वादश में से प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर के समीप ही मालवा साम्राज्य, इंदौर की पूर्व रानी अहिल्याबाई होलकर ने सन 1783 में शिव मंदिर का निर्माण करवाया था। उस मंदिर का कुछ भाग जर्जरित हो गया, वर्तमान में भक्तों की इच्छा थी कि पूर्व दिशा में मंदिर का प्रवेश द्वार बनवाया जाए और मंदिर में प्रवेश के साथ ही सदाशिव के सन्मुख दर्शन होने चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.