SOMNATH MANDIR : सोने से जड़ा जाएगा सोमनाथ मंदिर का शिखर
सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में निर्णय
अहमदाबाद
Updated: March 11, 2022 10:55:31 pm
प्रभास पाटण. प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर के शिखर को सोने से जड़ा जाएगा। इसके साथ ही सोमनाथ की भव्यता को पुनर्जीवित किया जाएगा।
प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर के सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ट्रस्ट की अहमदाबाद में शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। तीर्थ पुरोहितों के दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन व यात्रियों के लिए अधिक अच्छी आवास व भोजन की व्यवस्था करने का भी निर्णय किया गया।
प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर के सोमनाथ में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर सर्वांगीण व संपूर्ण योजना बनाने के लिए आर्किटेक्ट बिमल पटेल से मास्टर प्लान तैयार कराने का निर्णय भी किया गया। पार्वती मंदिर, सफारी सर्कल से राम मंदिर तक मार्ग, त्रिवेणी घाट के विकास, पिलग्रिम प्लाजा आदि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की गई।
सोमनाथ को आदर्श तीर्थ बनाने के लिए दिया मार्गदर्शन
सोमनाथ महादेव मंदिर के सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ को आदर्श तीर्थ बनाने के लिए दिया दिशा-दर्शन देने के साथ ही मार्गदर्शन किया गया। कोरोना व तौकते चक्रवात के समय सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से की गई विविध सामाजिक सेवाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में सोमनाथ ट्रस्ट सोमनाथ के ट्रस्टी व गृह मंत्री अमित शाह, सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव प्रवीण के. लहेरी, सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी जे.डी. परमार, सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी हर्षवर्धन निवेटिया मौजूद थे, सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी लालकृष्ण आडवाणी ने ऑनलाइन हिस्सा लिया। गौरतलब है कि 19 जनवरी 2021 से सोमनाथ ट्रस्ट की वर्चुअली बैठक दिल्ली में प्रधानमंत्री के निवास पर आयोजित हुई थी।

SOMNATH MANDIR : सोने से जड़ा जाएगा सोमनाथ मंदिर का शिखर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
