scriptतेरह हजार घरों का होगा सर्वे | Thirteen thousand homes will be surveyed | Patrika News

तेरह हजार घरों का होगा सर्वे

locationअहमदाबादPublished: Jan 13, 2017 11:15:00 pm

मेमनगर  के तेरह हजार घरों में सर्वे किया जाएगा। जिस जगह पर पक्षियों को दफनाया गया है उसके

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद।मेमनगर के तेरह हजार घरों में सर्वे किया जाएगा। जिस जगह पर पक्षियों को दफनाया गया है उसके आसपास दो हजार किलो कीटनाशक का छिड़काव किया गया है।


मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इलाके में रहने वाले 50,000 से अधिक लोगों का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की साठ टीमें लगा दी गईं हैं। सर्दी, खांसी, गले के दर्द आदि से पीडि़त पाए जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। इस इलाके में चिकन बिक्री पर रोक लदा गी गई है। पक्षियों के संपर्क में रहने वाले सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को टेमिफ्लू दवाई दी जाने लगी है।

ऐसे फैल सकता है बर्डफ्लू

अहमदाबाद क्षेत्र के गुरुकुल मेमनगर क्षेत्र के ही जनरल फिजिशियन डॉ. प्रवीण गर्ग ने बताया कि संक्रमित पक्षी के मल (स्टूल), लार और उसके मांस से संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। इसलिए घबराने के बजाए सावधानी बरतने की जरूरत है।

– ऐसे पक्षियों को केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार नाश किया जाए तो संक्रमण फैलने की आशंका कम होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो