अहमदाबादPublished: Nov 20, 2022 08:41:33 pm
nagendra singh rathore
This election will determine how Gujarat looks after 25 years: Modi बोटाद जनसभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम, विकास कार्य गिनाए, बिजली-पानी ने बदली बोटाद-भावनगर की सूरत
Ahmedabad. Gujarat election 2022 का बिगुल बजने के बाद शनिवार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में प्रचार की कमान खुद संभाल ली है। रविवार को उन्होंने एक ही दिन में चार जगहों पर जनसभाएं कीं। अंतिम सभा बोटाद में की और यहां उन्होंने भाजपा की ओर से बीते 20 साल में किए विकास कार्यों को गिनाते हुए पुरानी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव 5 साल का नहीं है, बल्कि 25 साल का गुजरात कैसा होगा, उसके लिए है। वे गुजरात को भव्य और वैभवशाली बनाने के सपने पर काम कर रहे हैं। आगामी 100 साल तक युवा पीढ़ी को पीछे मुडक़े नहीं देखना पड़े ऐसा गुजरात बनाने पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने 20 साल पहले की स्थिति और 20 साल के बाद की स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, रोड़, रास्ते, औद्योगिक विकास कार्यों का लेखा जेखा पेश करते हुए कहा कि पहले की सरकार में लोग हैंडपंप मांगते थे, आज गुजरात में हर घर नल से जल पहुंचाया है। पहले माटी काम करने की बात कहते थे अब फोर लेन बने हैं। बोटाद, भावनगर को ब्रॉडगेज लाइन से जोडकऱ उद्योग और समंदर से जोड़ा है। पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई सभी में गुजरात आगे रहा है। बिजली-पानी की सुविधा होने के चलते बोटाद में हीरे के कारखाने खुले हैं। यहां के युवाओं को अब सूरत नहीं जाना पड़ता।