अहमदाबाद

सेंधमार गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

१५ चोरियां कबूली

अहमदाबादMar 17, 2019 / 11:28 pm

Gyan Prakash Sharma

Three accused arrested

आणंद. जिले में सक्रिय सेंधमार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से १५ चोरियां कबूली है।
स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के निरीक्षक आर. एन. विराणी ने रविवार को बताया कि आरोपियों में करशन काळूभाई किशोरी, उमेश रूपसिंह संगाडा एवं दिनेश नरसिंह मुनिया शामिल हैं। करशन दाहोद का, जबकि उमेश एवं दिनेश झालोद तहसील के मुंडाहेडा के रहने वाले हैं। उमेश व दिनेश को ट्रांसफर वांरट से गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विद्यानगर शास्त्री मैदान से करशन को गिरफ्तार कर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से चांदी का सिक्का मिला था। संतोषजनक जबाव नहीं मिलने से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें सेंधमार की १५ वारदात कबूली।
चोरी में संलिप्त दिनेश व उमेश के नाम भी खुलने से पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने बताया कि वह करशन कालूभाई किशोरी गिरोह के साथी हैं।
इस गिरोह ने आणंद-वल्लभगढ़ से १५ चोरियों की बात कबूली है। इसके अलावा, सूरत, वडोदरा, खेड़ा-नडियाद आदि स्थलों से चोरी करने की बात कबूली है।

Home / Ahmedabad / सेंधमार गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.